बरसात के मौसम में बालों के चिपचिपे पन से बचने के लिए , आपनाए ये उपाय
By: Richa Gupta | Created At: 14 September 2023 04:44 PM
बरसात के मौसम में बोलों से जुड़ी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं बालों के साथ कई सारे स्किन इनफेक्शन वायरल आदि से भी काफी बचाव करना पड़ता है।

मानसून सीजन शूरू हो गया है। लगभग लोगो कों यह मौसम काफी पसंद था। वहीं बरसात के मौसम में बोलों से जुड़ी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं बालों के साथ कई सारे स्किन इनफेक्शन वायरल आदि से भी काफी बचाव करना पड़ता है। बारिश का मौसम नमी युक्त होता है । जिसकी वजह से बालों में चिपचिपा पन लगता है। जिसकी वजह से बालों में हेयर फॉल की प्रॉब्लम बढ़ जाती है।
तो आईये जानते हैं की बारिश में बालों के चिप-चिपे पन से कैसे बचें-
अपनायें ये टिप्स-
अंडे की सफेदी लगाए
बालों में शैंपू करने के 1 घंटे पहले अंडे की सफेदी लगाए। बदबू दूर करने के लिए अंडे की सफेदी के साथ नींबू का रस और गुलाब जल भी मिला सकते हैं।बरसात में ये पेस्ट बालों को मजबूती देने के साथ-साथ कंडीशनर की तरह काम करता है।
बालों की जड़ों में गुलाब जल लगाए
बरसात के मौसम में अगर आपके बाल बहुत चिपचिपे हो जाते हैं तो,रुई की मदद से बालों की जड़ों में गुलाब जल लगाने से काफी फायदा होगा और जड़ों से ऑयल कम होगा।
बेसन और दही का पेस्ट
बालों से अतिरिक्त नमी हटाने के लिए हेयर वॉश से पहले बेसन और दही का पेस्ट भी सिर पर लगा सकते हैं, इससे बाल कम ऑइली होते हैं और बालों को पोषण मिलता है।
माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल
बालों के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।बालों से अतिरिक्त ऑयल हटाने के लिए शैंपू के साथ नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला सकते हैं।यह बालों से चिपचिपापन दूर करता है।
स्कैल्प स्क्रब को चुने
मॉनसून में स्कैल्प को एक्सफोलिएट करना काफी ज़रूरी है। इसके लिए अच्छे स्कैल्प स्क्रब को चुने जो स्कैल्प से जमी हुई मेल और गंदगी को हटा सके, इससे बाल कम ऑयली होंगे।
धोने से 1 घंटे पहले तेल लगाए
बरसात के मौसम में वातावरण में काफी नमी रहती है,इसीलिए ध्यान रखें की आपको तेल बाल धोने से केवल 1 से 2 घंटे पहले ही लगाना है, ऐसा करने से बाल कम ऑइली होंगे।