H

भोपाल में आज राहुल गांधी का मेगा रोड शो, अंतिम सप्ताह में झोंकेंगे पूरी ताकत

By: Richa Gupta | Created At: 13 November 2023 07:53 AM


दिवाली के तुरंत बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक्शन मोड में है राहुल गांधी आज भोपाल में रोड शो करेंगे। भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा में आने वाले भारत माता चौराहे से रोड शो प्रारंभ होगा और भोपाल उत्तर व भोपाल मध्य विधानसभा से होते हुए इकबाल मैदान पहुंचेगा।

banner
विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी पार्टियों के दिग्गज नेता चुनावी सभा करने में जुटे हुए हैं। जहां एक ओर भाजपा के केंद्रीय नेताओं के प्रतिदिन प्रदेश के अलग-अलग अंचलों में कार्यक्रम हो रहे हैं तो वहीं कांग्रेस से भी रोजना कोई न कोई केंद्रीय नेता सभा कर रहे हैं। दिवाली के तुरंत बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक्शन मोड में है राहुल गांधी आज भोपाल में रोड शो करेंगे। भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा में आने वाले भारत माता चौराहे से रोड शो प्रारंभ होगा और भोपाल उत्तर व भोपाल मध्य विधानसभा से होते हुए इकबाल मैदान पहुंचेगा। यहां सभा होगी। 2018 के विधानसभा चुनाव में भी राहुल गांधी ने इसी तरह रोड शो किया था।

चुनावों को लेकर पक्ष-विपक्ष में भी तनातनी

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों को लेकर पक्ष-विपक्ष में भी तनातनी है। भाजपा-कांग्रेस अलग-अलग मुद्दों को आधार बनाकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे है। वहीं इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी दी है।

Read More: कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना, बोले- 1 लाख भर्ती की बात छोड़िए बस रिक्त पद भर दीजिए...

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर कांग्रेस वोट के लिए लोगों को धमकाएंगे तो मामा का बुलडोजर तैयार है। कांग्रेस ने संबल योजना जैसी मेरी सभी योजनाएं बंद कर दीं, उन्होंने बच्चों से साइकिलें छीन लीं और तीर्थ यात्रा भी बंद कर दी, हालांकि मैंने फिर से शुरुआत की और अब यह हवाई जहाज से होगी। इससे पहले मध्य प्रदेश के सतना में एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि वे केवल कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं।