H

Cyclone Remal Updates: तूफान 'रेमल' ने बंगाल में मचाई तबाही, IMD ने जारी किया अलर्ट

By: payal trivedi | Created At: 27 May 2024 08:07 AM


साइक्लोन रेमल का बंगाल से बांग्लादेश तक असर दिख रहा है। तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच चक्रवात रेमल बंगाल और बांग्लादेश के तटों को पार कर चुका है।

bannerAds Img
Kolkata: साइक्लोन रेमल का बंगाल से बांग्लादेश (Cyclone Remal Updates) तक असर दिख रहा है। तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच चक्रवात रेमल बंगाल और बांग्लादेश के तटों को पार कर चुका है। साइक्लोन रेमल की रविवार रात को बंगाल के तटों पर लैंडफॉल हुई। जब यह बंगाल के तट पहुंचा, तब इस दौरान हवा की रफ्तार 135 किमी प्रति घंटे थी। साइक्लोन रेमल की वजह से बंगाल के कई जिलों में बारिश हो रही है। जगह-जगह पेड़ उखड़े हैं। कई घर इससे तबाह हो चुके हैं। वहीं, आंधी-पानी में कोलकाता में दीवार गिरने से एक की मौत हो गई है। आईएमडी की मानें तो बंगाल से बांग्लादेश तक तबाही मचाने वाला रेमल अब कमजोर होने वाला है. चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ कैनिंग (पश्चिम बंगाल) से लगभग 80 किमी दक्षिण की ओर है। यह बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर रहा है. उत्तर की ओर बढ़ रहा है और धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है और अगले 2 घंटों तक जारी रहेगी।

हिमंत बिस्वा ने की ये अपील

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि चक्रवाती तूफान रेमल असम को भी प्रभावित कर सकता है। हम कई एहतियाती कदम उठा रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें स्टैंडबाय पर हैं, नियंत्रण कक्ष चालू हैं और हम अपने नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए पूरी सरकारी व्यवस्था कर रहे हैं। सुरक्षित रहें और कृपया अपने स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करें।

दक्षिण-पश्चिम में कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदला 'रेमल'

मौसम विभाग ने बताया कि तटीय बांग्लादेश (Cyclone Remal Updates) और उससे सटे तटीय पश्चिम बंगाल में गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल 27 मई को कैनिंग से लगभग 70 किमी उत्तर-पूर्व और मोंगला से 30 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया। इसकी अब धीरे-धीरे और कमजोर होने की संभावना है।

आईएमडी का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर बना भीषण चक्रवाती तूफान रेमल पिछले 6 घंटों में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ गया है। रात 10.30 बजे से यह बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों के पास बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर केंद्रित हो गया है। बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर भूस्खलन जारी है। यह अगले 2 घंटों तक जारी रहेगा।