MP Elections 2023: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रणदीप सुरजेवाला पर साधा निशाना, कहा- अपना मतलब निकालने के लिए बीजेपी उम्मीदवार को जितवाने का पाप किया
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान से कांग्रेस के भीतर सियासी घमासान मचा हुआ है। जहां रणदीप सुरजेवाला ने प्रमोद कृष्णम पर निशाना साधते हुए कहा कि, ऐसे महत्वहीन लोगों को छोड़ देना चाहिए।
कांग्रेस के “भाग्य”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 12, 2023
की विडंबना यही है कि एक ऐसे “लफ़ंडर”
को पार्टी का महासचिव बना रखा है जिसने राज्य सभा के चुनाव में “विधायक” रहते हुए भाजपा के उम्मीदवार और Zee न्यूज़ के मालिक सुभाष चंद्रा को जितवाने का “पाप” सिर्फ़ एक “अश्लील”
CD के “प्रसारण” को रुकवाने के लिये किया. https://t.co/uwgdDOQ9RZ
Read More: एमपी विधानसभा चुनाव के लिए अब उलटी गिनती शुरू, पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों के होंगे तूफानी दौरे