H

चारधाम यात्रा पर जाने वाले ध्यान दें, इन भक्तों को अभी नहीं मिलेगा दर्शन का मौका, सरकार ने बताई वजह

By: Richa Gupta | Created At: 04 May 2024 11:43 AM


अगर आप चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं और VVIP दर्शन करने की इच्छा रखते हैं तो फिर आपको सरकार की नई गाइडलाइन पढ़ने की जरूरत है।

bannerAds Img
अगर आप चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं और VVIP दर्शन करने की इच्छा रखते हैं तो फिर आपको सरकार की नई गाइडलाइन पढ़ने की जरूरत है। 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है और इसे लेकर भक्तों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच उत्तराखंड सरकार ने अतिविशिष्ट व्यक्तियों से 25 मई तक चारधाम यात्रा पर न आने का अनुरोध किया है। उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को कहा कि अतिविशिष्ट व्यक्ति यानी VVIP दर्शन करने वाले भक्त शुरुआती 15 दिनों के दौरान यात्रा पर न आने आएं जिससे आम श्रद्धालुओं को दर्शनों में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

10 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद

उत्तराखंड सरकार की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में सभी प्रदेशों और संघ शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को एक पत्र लिखा है। पत्र में रतूड़ी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में चार धामों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और इस साल भी शुरुआती 15 दिनों में ही 10 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘श्रद्धालुओं के अप्रत्याशित संख्या में आने की संभावना को देखते हुए यह अनुरोध किया जाता है कि गणमान्य व्यक्ति और प्रदेशों के अधिकारी 10 मई से 25 मई की अवधि के दौरान धामों की अपनी यात्रा को टाल दें।’

कब से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा?

चार धामों के नाम से प्रसिद्ध गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट जहां अक्षय तृतीया के दिन 10 मई को खुलेंगे, वहीं बदरीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही देश भर के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और अब तक चारधाम वेब पोर्टल, मोबाइल एप और व्हाटसएप के जरिए 17.88 लाख लोग अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।