कृष्णा गौर बोलीं - कांग्रेस की सरकार बनी तो करवा चौथ नहीं मानने देगी, कांग्रेस ने की BJP प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 November 2023 09:50 AM
कृष्णा गौर ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि, अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी, सब हिंदू महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत रखना मुश्किल होगा।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशी द्वारा करवा चौथ को लेकर दिए गए बयान से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। एमपी कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस की सरकार बनी तो करवा चौथ नहीं मानने देगी
मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल गोविंदपुरा से विधायक व भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि, अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी, सब हिंदू महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत रखना मुश्किल होगा। करवा चौथ नहीं मना पाओगे, नवरात्रि का उत्सव होता है मां दुर्गा की आराधना होती है, लेकिन आराधना नहीं कर सकेंगे। दीपावली का त्यौहार भी नहीं मना सकेंगे।
कांग्रेस ने बीजेपी विधायक के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की
इसके बाद राज्य की राजनीति गरमा गई। भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर के भाषण को लेकर एमपी कांग्रेस ने बीजेपी विधायक के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। बता दें कि, इस शिकायत में धार्मिक भावनाएं आहत और आचार संहिता की उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग है। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही कांग्रेस ने वीडियो के साथ चुनाव आयोग को बतौर सबूत भी दिया है।