CG NEWS : बिटिया हेल्प डेस्क में किशोरी मतदाताओं ने ली सेल्फी पहली बार किया वोट....
By: Shivani Hasti | Created At: 07 November 2023 01:23 PM
CG NEWS : कांकेर/ प्रथम चरण के मतदान में आज कांकेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र करप में बिटिया हेल्प डेस्क तैयार किया गया है जहां अर्चना नेताम और ऋचा नेताम वोट करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि बिटिया हेल्प डेस्क में आकर अच्छा लगा कि उनके लिए यह नवाचार किया गया है। कॉलेज में अध्ययनरत दोनों छात्राओं ने कहा कि वोट करने के साथ साथ उनका बिटिया हेल्प डेस्क का अनुभव काफी खुशनुमा रहा। डेस्क पर उनका गुलाल लगाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।