H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में 7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक एक्जिट पोल रहेगा प्रतिबन्ध....

By: Shivani Hasti | Created At: 01 November 2023 12:31 PM


banner
CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में (exit polls) विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किसी भी तरह के एक्जिट पोल के आयोजन या प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत आयोग द्वारा इस अवधि के दौरान एक्जिट पोल के आयोजन या प्रसारण पर रोक लगाई गई है। इस अवधि में विधानसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एक्जिट पोल का आयोजन करने या प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार या किसी भी अन्य तरीके से प्रचार-प्रसार पर रोक रहेगी।

Read More: CG NEWS :उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव का फोन हुआ हैक, सिंहदेव बोले- हम भाजपा के हर गलत काम को चुनौती देना जारी रखेंगे...