H

इंदौर के पांच नर्सिंग कॉलेज सील, हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई कार्रवाई, कई संचालक फरार

By: Sanjay Purohit | Created At: 28 May 2024 07:30 AM


मप्र का बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाला अब देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। हजारों स्टूडेंट्स का करियर इसमें दांव पर लग गया है।

bannerAds Img
इंदौर के पांच नर्सिंग कॉलेज को को सील किया गया। राजस्व और मेडिकल की टीम ने इन कॉलेजों के गेट पर हाईकोर्ट के नोटिस चस्पा किए और इन्हें सील कर दिया। अचानक इन कॉलेजों में पहुंची टीमों ने यहां पर मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की। दरअसल हाल ही में इन कॉलेजों में अनियमितताओं के चलते हाई कोर्ट ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने इन कॉलेजों को सील करने की कार्रवाई शुरू की।

क्या है मामला

नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े की शुरुआत 2020 में हुई थी। 2019 तक प्रदेश में 450 नर्सिंग कॉलेज रजिस्टर थे। 2020 में कोरोना काल आ गया और इस दौरान 2020 से 2022 तक 200 नए नर्सिंग कॉलेज पंजीकृत हुए। लाखों की संख्या में यहां पर छात्रों ने एडमिशन ले लिए। बाद में छात्रों को परीक्षा और अन्य मामलों को लेकर संदेह होने लगा। छात्रों ने जब अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि कई कॉलेज फर्जी हैं और इन्हें मान्यता नहीं मिली है। इस जांच के बाद उन्होंने साक्ष्य जुटाकर अदालत में याचिकाएं दायर की।