पातालकोट, छत्तीसगढ़, गोंडवाना, अंडमान और इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी अप-डाउन की 70 ट्रेनें 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। इनमें छह पार्सल और चार मेमू ट्रेनें भी शामिल हैं। इन ट्रेनों को पटरी जोड़ने के काम के चलते निरस्त किया जाएगा। यह काम भोपाल से इटारसी के बीच बरखेड़ा-बुदनी रेलखंड में होगा।
पातालकोट, छत्तीसगढ़, गोंडवाना, अंडमान और इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी अप-डाउन की 70 ट्रेनें 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। इनमें छह पार्सल और चार मेमू ट्रेनें भी शामिल हैं। इन ट्रेनों को पटरी जोड़ने के काम के चलते निरस्त किया जाएगा। यह काम भोपाल से इटारसी के बीच बरखेड़ा-बुदनी रेलखंड में होगा।
इन ट्रेनों के निरस्त रहने से लाखों रेल यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। हालांकि रेलवे ने इन ट्रेनों के निरस्त रहने की सूचना संबंधित ट्रेनों में बुकिंग करने वाले रेल यात्रियों को संदेश के माध्यम से देना शुरू कर दिया है। यही नहीं, उक्त अवधि में बुकिंग कराने वाले यात्रियों को किराये की पूरी राशि लौटाई जाएगी।
इन ट्रेनों के निरस्त रहने से लाखों रेल यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा
उल्लेखनीय है कि भोपाल रेल मंडल में बीना से इटारसी तक तीसरी रेल लाइन डाली जा रही है, जिसका कार्य बरखेड़ा-बुदनी रेलखंड को छोड़कर बाकी में पूरा हो चुका है। इन रेलखंडों में तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनें भी दौड़ रही हैं। केवल बरखेड़ा-बुदनी रेलखंड में तीसरी रेल लाइन का कार्य रह गया था, जो पूरा हो गया है। अब नई पटरियों को पुरानी पटरी से जोड़ा जा रहा है।
इसके बाद संरक्षा आडिट होगा और फिर तीसरी रेल लाइन पर रेल परिचालन शुरू हो जाएगा। यह घाट सेक्शन है, इस पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को बड़ी सहूलियत होगी। रेलवे के मुताबिक कम से कम भोपाल से इटारसी के बीच रेल यात्रा में लगने वाले कुल समय में पांच से आठ मिनट की बचत हो जाएगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि तीसरी रेल लाइन आधुनिक तकनीक के आधार पर बनाई है, इसमें पहाड़ियों को काटकर घुमावदार हिस्सों को कम से कम रखा है।
घाट सेक्शन को भी कम से कम करने के प्रयास किए हैं, जबकि पूर्व से मौजूदा दो रेल लाइनों में घुमावदार हिस्सा अधिक है, घाट सेक्शन भी है जिसके कारण मालगाड़ी हो या यात्री ट्रेनें, सभी इस खंड को पार करने में समय लेती है, गति भी प्रभावित हो जाती है।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- ट्रेन 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्स., 27 नवंबर से नौ दिसंबर
- ट्रेन 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवेली एक्स., 28 नवंबर से 10 दिसंबर
- ट्रेन 12923 डा. आंबेडकर नगर–नागपुर एक्स., पांच दिसंबर
- ट्रेन 12924 नागपुर-डा. आंबेकर नगर एक्स., छह दिसंबर
- ट्रेन 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्स., सात दिसंबर
- ट्रेन 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स., आठ दिसंबर
- ट्रेन 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्स., सात दिसंबर
- ट्रेन 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स., नौ दिसंबर
- ट्रेन 22175 नागपुर-जयपुर एक्स., सात दिसंबर
- ट्रेन 22176 जयपुर-नागपुर एक्स., आठ दिसंबर
- ट्रेन 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट एक्स., आठ दिसंबर
- ट्रेन 12162 आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स., नौ दिसंबर
- ट्रेन 01431 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस विशेष, आठ दिसंबर
- ट्रेन 01432 गोरखपुर-एक्सप्रेस विशेष, नौ दिसंबर
- ट्रेन 01025 दादर-बलिया एक्स., विशेष, छह व आठ दिसंबर
- ट्रेन 01026 बलिया-दादर एक्स. विशेष, आठ व 10 दिसंबर
- ट्रेन 01027 दादर-गोरखपुर एक्स., विशेष, सात दिसंबर
- ट्रेन 01028 गोरखपुर-दादर एक्स., विशेष नौ दिसंबर
- ट्रेन 14624 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्स., 27 नवंबर से नौ दिसंबर
- ट्रेन 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी जंक्शन पातालकोट एक्स., 28 नवंबर से 10 दिसंबर
- ट्रेन 22404 नई दिल्ली-पांडिचेरी एक्स., 26 नवंबर व तीन दिसंबर
- ट्रेन 22403 पांडिचेरी-नई दिल्ली एक्स., 29 नवंबर व छह दिसंबर
- ट्रेन 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्स., छह व सात दिसंबर
- ट्रेन 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्स., आठ व नौ दिसंबर
- ट्रेन 12720 हैदराबाद-जयपुर एक्स., 27, 20 नवंबर व चार और छह दिसंबर
- ट्रेन 12719 जयपुर-हैदराबाद एक्स., 29 नवंबर व एक, छह और आठ दिसंबर
- ट्रेन 17020 हैदराबाद-हिसार एक्स., दो दिसंबर
- ट्रेन 17019 हिसार-हैदराबाद एक्स., पांच दिसंबर
- ट्रेन 02575 हैदराबाद-गोरखपुर जंक्शन एक्स. विशेष, एक व आठ दिसंबर
- ट्रेन 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्स. विशेष, तीन व 10 दिसंबर दिसंबर
- ट्रेन 05303 गोरखपुर-महबूबनगर एक्स., दो व नौ दिसंबर
- ट्रेन 15304 महबूबनगर-गोरखपुर एक्स., चार व 11 दिसंबर
- ट्रेन 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्स., सात व आठ दिसंबर
- ट्रेन 15066 पनवेल- गोरखपुर एक्स., आठ व नौ दिसंबर
- ट्रेन 16031 चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्स., छह व सात दिसंबर
- ट्रेन 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-चेन्नई एक्स., आठ व नौ दिसंबर
- ट्रेन 16093 चेन्नई-लखनऊ जंक्शन एक्स., पांच दिसंबर
- ट्रेन 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई एक्स., सात दिसंबर
- ट्रेन 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्स., छह दिसंबर
- ट्रेन 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्स., 11 दिसंबर
- ट्रेन 22631 चेन्नई-बीकानेर एक्स., सात दिसंबर
- ट्रेन 22632 बीकानेर-चेन्नई एक्स., 10 दिसंबर
- ट्रेन 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद एक्स., 30 नवंबर व सात दिसंबर
- ट्रेन 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज एक्स., दो व नौ दिसंबर
- ट्रेन 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्स. विशेष, छह दिसंबर
- ट्रेन 01921 पुणे-विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्स. विशेष, सात दिसंबर
- ट्रेन 09715 हिसार-तिरुपति एक्स., दो दिसंबर
- ट्रेन 09716 तिरुपति-हिसार एक्स., पांच दिसंबर
- ट्रेन 20481 भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्स., 29 नवंबर व छह दिसंबर
- ट्रेन 20482 तिरुच्चिरापल्ली-भगत की कोठी हमसफर एक्स., दो व नौ दिसंबर
- ट्रेन 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्स., छह-सात व आठ दिसंबर
- ट्रेन 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्स., आठ-नौ व 10 दिसंबर
- ट्रेन 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्स., सात से नौ दिसंबर
- ट्रेन 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्स., सात दिसंबर
- ट्रेन 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्स., 11 दिसंबर
- ट्रेन 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्स., 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक
- ट्रेन 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस, 28 नवंबर से 10 दिसंबर
- ट्रेन 11601/11602 बीना-कटनी-बीना मेमू विशेष, 27 से नौ दिसंबर
- ट्रेन 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू विशेष, 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक
- ट्रेन 00638 ओखला- बेंगलुरु (पार्सल) एक्स., छह दिसंबर
- ट्रेन 00653/00654 रोयापुरम-पटेल नगर-रोयापुरम (पार्सल) एक्स., छह दिसंबर
- ट्रेन 00629 यशवंतपुर-तुगलकाबाद (पार्सल) एक्स., पांच दिसंबर
- ट्रेन 00630 तुगलकाबाद-यशवंतपुर (पार्सल) एक्स., छह दिसंबर
- ट्रेन 00761 रेनिगुंटा-हजरत निजामुद्दीन (पार्सल) एक्स., छह दिसंबर
- ट्रेन 00762 हजरत निजामुद्दीन-रेनिगुंटा (पार्सल) एक्स., आठ दिसंबर