H

कांग्रेस ने अतीत में गलतियां की हैं और उसे भविष्य में अपनी राजनीति बदलनी होगी - राहुल गांधी

By: Richa Gupta | Created At: 11 May 2024 05:03 AM


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने अतीत में गलतियां की हैं और उसे भविष्य में अपनी राजनीति बदलनी होगी।

bannerAds Img
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने अतीत में गलतियां की हैं और उसे भविष्य में अपनी राजनीति बदलनी होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि नरेंद्र मोदी "राजा हैं, प्रधानमंत्री नहीं"। राहुल गांधी ने लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहा, आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को भी अपनी राजनीति बदलनी होगी।

मोदी जी राजा हैं

उन्होंने कहा, "मैं यह भी कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने भी गलतियां की हैं और मैं यह कांग्रेस पार्टी से होते हुए कह रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सम्राट होने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ वित्तपोषकों के लिए एक मोर्चा हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी राजा हैं, मैं सच बोल रहा हूं। उन्होंने कहा, "वह प्रधानमंत्री नहीं हैं, वह एक राजा हैं। उनका मंत्रिमंडल, संसद या संविधान से कोई लेना-देना नहीं है। वह 21वीं सदी के राजा हैं और दो या तीन वित्तपोषकों के लिए अग्रणी हैं जिनके पास वास्तविक शक्ति है।

भाजपा लोकसभा में 180 से अधिक सीटें नहीं जीतेगी - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, भाजपा लोकसभा में 180 से अधिक सीटें नहीं जीतेगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी दोबारा भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा, "अगर आप चाहें तो मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि उन्हें सत्ता की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं इसमें (सत्ता में) पैदा हुआ था और मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन मेरे लिए यह जनता की मदद करने का सिर्फ एक साधन है।

दो तरह के लोगों की व्याख्या की

राहुल गांधी ने समाज में दो तरह के व्यक्तित्व का जिक्र करते हुए कहा , '' एक तो वे लोग होते हैं जो पूरी जिंदगी सत्‍ता के पीछे दौड़ते-दौड़ते सच्चाई को कभी स्वीकार नहीं करते। वे न अपनी सच्चाई स्वीकार करते और न किसी और की सच्चाई स्वीकार करते। और उनको एक ही चीज दिखती कि किसी न किसी तरह हमारे हाथों में सत्‍ता आ जाए, बाकी सब छोड़ों।''उन्होंने दूसरे तरह के लोगों की व्याख्या करते हुए कहा, ''दूसरे तरीके के लोग होते जो कहते यह सच्चाई है, इसे स्वीकार कर रहा हूं।''

उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए खुद की स्थिति स्पष्ट की। राहुल गांधी ने कहा ,''सच्चाई यह है कि मैं जनता की आवाज हूं। मैं भारत जोड़ों यात्रा में समझ गया कि मैं जनता की आवाज, जनता का दुख दर्द हूं और इसके सिवा मैं कुछ हूं ही नहीं।''