H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

इंडिया की कोऑर्डिनेशन मीटिंग में नहीं होगी सीट बंटवारे पर बात! फिर क्या होगा एजेंडे में खास?

By: Ramakant Shukla | Created At: 13 September 2023 02:38 PM


दिल्ली में आज होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक में सीटों पर चर्चा नहीं होगी। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। पता चला है कि शाम को होने वाली समन्वय समिति की बैठक में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की कोई संभावना नहीं है। गठबंधन में शामिल दलों के नेता आज चुनाव आयोग को लेकर रणनीति बनाएंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र को लेकर भी रणनीति पर मंथन होगी। इसके अलावा गठबंधन के भविष्य के कार्यकर्मों की भी रूपरेखा बनेगी।

banner
दिल्ली में आज होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक में सीटों पर चर्चा नहीं होगी। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। पता चला है कि शाम को होने वाली समन्वय समिति की बैठक में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की कोई संभावना नहीं है। गठबंधन में शामिल दलों के नेता आज चुनाव आयोग को लेकर रणनीति बनाएंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र को लेकर भी रणनीति पर मंथन होगी। इसके अलावा गठबंधन के भविष्य के कार्यकर्मों की भी रूपरेखा बनेगी। दरअसल INDIA गठबंधन ने 14 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई है, जिसकी बुधवार शाम पहली बैठक नई दिल्ली में होनी है। एनसीपी के मुखिया शरद पवार के घर बैठक होगी। इस मीटिंग से पहले सदस्यों में से एक AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि गठबंधन को सफल बनाने के लिए सहयोगी दलों को महत्वाकांक्षा, मतभेद और मनभेद को छोड़ना होगा।

ये नेता नहीं हो सकेंगे शामिल

JDU के नेशनल प्रेसिडेंट ललन सिंह तबीयत बिगड़ने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। उनकी जगह बिहार के मंत्री और जदयू नेता संजय कुमार झा शिरकत करेंगे। समिति के सदस्यों में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं। हालांकि वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसकी वजह है कि वह फिलहाल कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ का सामना कर रहे हैं। बंगाल के टीचर्स रिक्रूटमेंट स्कैम के सिलसिले में ईडी ने उन्हें नोटिस भेजा था। सीपीएम भी बैठक में शामिल नहीं होगी क्योंकि उसके किसी भी प्रतिनिधि को समिति में जगह नहीं मिली है। इधर दिल्ली में बैठक से पहले शिवसेना (उद्धवगुट) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से मुलाकात की है। हाल ही में देशभर में कई राज्यों की सात सीटों पर संपन्न हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंध के शानदार प्रदर्शन के बाद यह बैठक और खास हो गई हैं।