H

CG NEWS : रायपुर में भीषण सड़क हादसा, रहवासियों ने चक्काजाम कर किया पथराव।

By: Shivani Hasti | Created At: 13 November 2023 03:39 PM


banner
CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां कुशालपुर वॉलफोर्ट सिटी के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महेंद्र ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय रहवासियों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार युवक विक्की तिवारी उम्र 27 साल को चपेट में ले लिया। इस हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। युवक कुशालपुर निवासी था। इस दौरान बस में यात्री सवार थे। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पथराव रोका और सवारियों की सुरक्षा की।

रहवासियों ने किया पथराव

आक्रोशित स्थानीय रहवासियों ने सड़क पर चक्काजाम कर सवारी बस में पथराव कर दिया। गाड़ी के कांच तोड़ दिए गए। घटना के समय बस में सवारी सवार थे। पुरानी बस्ती थाना इलाके की घटना। पुलिस की समझाईश के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक कुशालपुर निवासी विक्की तिवारी उम्र 27 साल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: CG NEWS : कांग्रेस ने पंचायत से पार्लियामेंट सरकारें चलाई, लेकिन OBC समाज को आरक्षण नहीं दिया : पीएम मोदी....