H

सरकार सब्सिडीयुक्त आटा 27.50 रुपये प्रति किलो की दर से बेचेगी, जानें कहां से और कैसे खरीदें?

By: Richa Gupta | Created At: 07 November 2023 11:15 AM


खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए और त्यौहारी सीजन को देखते हुए भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सभी जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

banner
खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए और त्यौहारी सीजन को देखते हुए भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सभी जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इस प्रक्रिया के तहत सरकार का सबसे अधिक फोकस आटे पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार अब सब्सिडीयुक्त आटा 27.50 रुपये प्रति किलो की दर से बेचेगी।

कहां से खरीदें ये आटा?

भारत आटा NAFED (नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) और NCCF (नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) जैसी सहकारी संस्थाओं के द्वारा ये आटा बेचेगी। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आबादी का एक बड़ा हिस्सा इसका लाभ उठा सके। साथ ही महंगाई से निपटने के लिए सरकार ने आटे की कीमत 29.5 रुपये से घटाकर 27.5 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है।

80 करोड़ लोगों को अनाज की बढ़ती कीमतों से बचाना

रिपोर्ट के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सरकार के मुफ्त खाद्यान्न कार्यक्रम को 5 साल तक बढ़ाने का ऐलान किया था। इस योजना का लक्ष्य 80 करोड़ लोगों को अनाज की बढ़ती कीमतों से बचाना है। हालांकि, इस विस्तार कार्यक्रम को बनाए रखने के लिए सरकारी खर्च में वृद्धि और किसानों से गेहूं व चावल की खरीद की जरूरत होगी।

2 लाख करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान

मुफ्त अनाज कार्यक्रम से सरकार पर सालाना करीब 2 लाख करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। साथ ही बता दें कि भारत दुनिया में गेहूं और चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है। भारत में पहले ही अनाजों के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया है। इन उपायों का उद्देश्य घरेलू कीमतों को स्थिर करना और आबादी के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

Read More: छत्तीसगढ़ के पहले चरण की हाई प्रोफाइल सीटों पर दिग्गजों की साख दांव पर, जानें किनके बीच है लड़ाई