H

बिहार में इंडिया गठबंधन की ताबूत में अंतिम कील ठोकने को BJP तैयार

By: Sanjay Purohit | Created At: 01 February 2024 09:52 AM


बिहार में बीजेपी इंडिया गठबंधन को पूरी तरह से खत्म करने के मिशन पर है। एनडीए में जेडीयू के आ जाने के बाद बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इस तरह की प्लानिंग कर रही है कि महागठबंधन के घटक दलों के प्रति जनता का विश्वास पूरी तरह से खत्म हो जाए

bannerAds Img
बिहार की सियासत का कोण बदलने लगा है। जबसे सत्ता में जेडीयू के साथ बीजेपी आई है। बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी बन गए है। दिलचस्प यहां यह है कि जिस कांग्रेस को नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी को अपदस्थ करने के लिए जरूरी समझते थे, वही कांग्रेस आज उनके निशाने पर है।

झूठ बोल रहे हैं राहुल : नीतीश

एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ते जो राजनीतिक बयान दिए वाह सीधे सीधे राहुल गांधी पर निशाना था। दरअसल, नीतीश कुमार राहुल गांधी के उस बयान पर बिफर पड़े जिसमें उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मेरे दवाब पर जातीय सर्वे कराया। पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि काम मैंने किया, क्रेडिट वह ले रहे हैं। जो लोग आज क्रेडिट लेते घूम रहे हैं वो सब झूठे हैं। ये सब काम हमनें ही शुरू किया था और हमने ही पूरा किया है।