H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

राजनीति हमारी फैमिली को सूट नहीं करती : सनी देओल !

By: Raaj Sharma | Created At: 22 August 2023 10:10 PM


हाल ही में रिलीज़ हुई ‘गदर 2’ की अपार सफलता के बाद फिल्म से जुड़े सभी लोगों का अपनी अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कुछ ना कुछ बयान आ रहा है और इसी के बीच फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल ने कुछ ऐसा बोल दिया है कि बॉलीवुड से लेकर पॉलिटिक्स तक चर्चा शुरू हो गई है !

banner
हाल ही में रिलीज़ हुई ‘गदर 2’ की अपार सफलता के बाद फिल्म से जुड़े सभी लोगों का अपनी अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कुछ ना कुछ बयान आ रहा है और इसी के बीच फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल ने कुछ ऐसा बोल दिया है कि बॉलीवुड से लेकर पॉलिटिक्स तक चर्चा शुरू हो गई है !

आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सनी देओल ने दिया चुनाव ना लड़ने का इशारा –

मीडिया से बातचीत करते समय सनी देओल ने आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव ना लड़ने की बात कही है और जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पॉलिटिक्स हमारी फैमिली के लिए नहीं है, क्यूंकि हम कहीं भी रहें लेकिन देश की जनता जानती है कि हमारा परिवार कैसा है और हम कैसे लोग हैं !

आगे बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि मैं जब लोकसभा में जाता हूं तो देखता हूं कि ये वो लोग हैं जो देश चलाते हैं लेकिन वो वहां जैसा वर्ताव करते हैं, वैसा वर्ताव करने के लिए हम लोगों को मना करते हैं और फिर मैं उस जगह बैठकर उस सब का हिस्सा नहीं बन सकता क्यूंकि मैं वैसा हूं ही नहीं और बात अगर समाज और लोगों के लिए कुछ करने की है तो वो मैं बतौर एक्टर भी कर सकता हूं !

इसी क्रम में आगे सनी देओल ने कहा कि मैं एक साथ दो-दो जॉब नहीं कर सकता हूं, मुझे लोगों के लिए जो करना होगा वो एक एक्टर होते हुए भी कर लूंगा.

‘गदर2’ ने कर ली है ताबड़तोड़ कमाई –

हाल ही में रिलीज़ हुई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपना नाम शामिल कर लिया है और साथ ही सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है !

Read More: OMG.2 : पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उनका दिमाग सही काम कर रहा है इसलिए उन्होंने यह फिल्म चुनी !