H

Rajasthan Election: अशोक गहलोत बोले- 'सबको संतुष्ट नहीं किया जा सकता, मैं खुद भी...', आखिर CM क्यों बोल गए ऐसी बात?

By: payal trivedi | Created At: 01 November 2023 05:31 PM


इस महीने की 25 तारीख को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Election) का चुनाव होना है। इसको लेकर के बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी सरकार बनाने की दवा कर रहे हैं।

banner
Jaipur: इस महीने की 25 तारीख को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Election) का चुनाव होना है। इसको लेकर के बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी सरकार बनाने की दवा कर रहे हैं। इसके साथ ही दोनों पार्टियों में वार पलटवार का भी सिलसिला लगातार जारी है। वहीं सीएम अशोक गहलोत कह रहे हैं कि हमने जो भी वादे जनता से किया है, उसको करीब करीब पूरा कर दिया है।

क्या बोले सीएम गहलोत?

सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "इतनी बड़ी पार्टी के अंदर सबको संतुष्ट नहीं किया जा सकता, मैं खुद भी संतुष्ट नहीं हो सकता सबके साथ, मैं मुख्यमंत्री हूं फिर भी फैसला मेरे हिसाब से नहीं हो सकता, यहां डेमोक्रेसी है इसलिए इतनी मार्जिन लेकर चलानी पड़ेगी।'' सीएम गहलोत में आगे कहा ''बीजेपी दफ्तर में ताला लगा हुआ है, लोग पीछे के रास्ते से ऑफिस के अंदर जाते हैं। बीजेपी में उठापटक हो रही है।'', कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा '' इस बार बड़े पैमाने पर सभी के सुझावों के साथ टिकट बांटे गए। हम चुनाव जीतेंगे,आम लोग चाहती हैं कि हमारी सरकार दोबारा सत्ता में आये क्योंकि हमने काम किया है।''

'विकास की ऐसी चर्चा पहले कभी नहीं हुआ'

सीएम गहलोत ने कहा " राजस्थान में हुए कामों की, विकास की चर्चा, यहां के कानून की चर्चा पूरे देश में हो रही है। अन्य राज्यों का विकास की ऐसी चर्चा पहले कभी नहीं हुआ। मैंने जो भी वादे जनता से किया उसको पूरा किया, इसलिए जनता हम पर विश्वास कर रही है। राजस्थान में मनुष्य के अलावा पशु की दवा भी फ्री मिल रही है। किसानों से हम गोबर खरीदेंगे। इससे किसानों को और फायदा मिलेगा, देश में दूध उत्पादक में उत्तर प्रदेश सबसे आगे था, लेकिन अब राजस्थान आगे है। पिछले चुनाव में मैंने जो भी वादे किए करीब करीब सारे वादों को पूरा किया. इसलिए प्रदेश की जनता इस बार हमारे साथ है, मेरी पार्टी हमारे साथ है और हमें यह पूरा विश्वास है कि इस बार हम फिर से राजस्थान में सरकार बन पाएंगे।''