H

नरेंद्र मोदी सवा सात बजे लेंगे PM पद की शपथ, राष्ट्रपति भवन में पहुंचने लगे मेहमान

By: Ramakant Shukla | Created At: 09 June 2024 12:11 PM


नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार इतिहास रचते हुए 9 जून को शाम 7.15 पर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह ऐसा कर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे। देश की आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी राजनेता हैं, जो तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनेंगे।

bannerAds Img
नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार इतिहास रचते हुए 9 जून को शाम 7.15 पर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह ऐसा कर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे। देश की आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी राजनेता हैं, जो तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनेंगे।

नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7.15 पर लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी अपने अकेले के दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई। उसको 240 सीटे मिली हैं, जबकि एनडीए गठबंधन ने 293 सीटें पाकर बहुमत हासिल कर लिया है। एनडीए ने बैठक में नरेंद्र मोदी को ही अपना नेता चुना है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए के सभी दलों के बीच मंत्रिमंडल को लेकर बैठक हुई। इस तरह का अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय सहित कुछ महत्वपूर्व विभागों को अपने पास ही रखने वाली है। एनडीए के बाकी साथियों को दूसरे मंत्रालयों से ही संतोष करना पड़ेगा।