H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

भाजपा की सामूहिक विदाई का समय आ गया- कमलनाथ

By: Richa Gupta | Created At: 11 September 2023 02:49 PM


कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दूर से राजतंत्र चलाए जाते हैं लोकतंत्र नहीं, क्योंकि लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती है।

banner
मध्य प्रदेश में जैसे - जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है चुनावी माहौल में पलटवार का सिलसिला और तेज हो गया है। इसी कड़ी में प्रदेश में भाजपा के बड़े नेताओं के जमावड़े पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एमपी बीजेपी पर तंज कसते कहा कि भाजपा की सामूहिक विदाई का समय आ गया है। कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दूर से राजतंत्र चलाए जाते हैं लोकतंत्र नहीं, क्योंकि लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती है। ये बात अलोकतांत्रिक भाजपा की समझ में नहीं आयेगी। उन्होंने आगे कहा मध्य प्रदेश बीजेपी दिखावटी चुनाव लड़ रही है। बीजेपी नेताओं के बयान से साफ पता चल रहा है प्रदेश में कांग्रेस को जन समर्थन मिल रहा है और इससे नेता हताश हो रहे है।

न वो वरिष्ठों को महत्व दे रही है न कनिष्ठों को

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, मप्र में जिस प्रकार भाजपा के वरिष्ठ नेतागण अपने साक्षात्कारों में उनकी अपनी ही पार्टी द्वारा अपनी अवहेलना, उपेक्षा और अपमान की सरेआम बात कर रहे हैं, उससे साबित हो गया है कि कांग्रेस के प्रति जन-समर्थन देखकर भाजपा पहले ही हताश हो चुकी है और दिखावटी चुनाव लड़ रही है, इसीलिए न उसके पास रणनीति है न सेनापति। इसीलिए न वो वरिष्ठों को महत्व दे रही है न कनिष्ठों को।

लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती

बीजेपी दिल्ली से ही मप्र का चुनाव संचालित करके दिखा रही है कि उसे न तो मध्य प्रदेश के नेतृत्व पर विश्वास है, न नेताओं और संगठन पर। दूर से राजतंत्र चलाए जाते हैं लोकतंत्र नहीं क्योंकि लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती है; न कि ऊपर से नीचे, लेकिन ये बात अलोकतांत्रिक भाजपा की समझ में नहीं आयेगी। अब बीजेपी की सामूहिक विदाई का समय आ गया है।