H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

अंडमान सागर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 12 September 2023 09:20 AM


NCS ने जानकारी देते हुए बताया है कि, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.4 थी। NCS के अनुसार, यह भूकंप सुबह 3.39 बजे, 93 किमी की गहराई पर आया।

banner
अंडमान सागर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने जानकारी देते हुए बताया है कि, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.4 थी। NCS के अनुसार, यह भूकंप सुबह 3.39 बजे, 93 किमी की गहराई पर आया।

भूकंप से तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में लिखा है कि, 4.4 तीव्रता का भूकंप, 12-09-2023 को 03:39:30 IST पर आया, अक्षांश: 6.19 और लंबाई: 95.31, गहराई: 93 किलोमीटर, क्षेत्र: अंडमान सागर। वहीं, अफ्रीकी देश मोरक्‍को में आए भूकंप से तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है।

भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई

इसकेसाथ ही नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी NCS के डेटा के अनुसार, सोमवार की शाम को मणिपुर के उखरुल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई। यह भूकंप 20 किलोमीटर की गहराई पर आया था। NCS के अनुसार, भूकंप का केंद्र मराकेश से 72 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था। मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हजार 8 सौ 62 हो गई है, जबकि 2 हजार 5 सौ 62 लोग घायल हैं।