H

आईफोन पर नए इंटरफेस के साथ दिखेगा अब एक फ्रेश बटन, WhatsApp लाने जा रहा ये जबरदस्त फीचर

By: payal trivedi | Created At: 18 September 2023 07:03 AM


मेटा के चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाम भर (WhatsApp) में करोड़ों यूजर्स कर रहे हैं। एक बड़े यूजर ग्रुप की अलग-अलग जरूरत को देखते हुए कंपनी वॉट्सऐप पर अलग-अलग फीचर्स को पेश करती है।

bannerAds Img
Tech: मेटा के चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाम भर (WhatsApp) में करोड़ों यूजर्स कर रहे हैं। एक बड़े यूजर ग्रुप की अलग-अलग जरूरत को देखते हुए कंपनी वॉट्सऐप पर अलग-अलग फीचर्स को पेश करती है। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। दरअसल, वॉट्सऐप अपने आईओएस यूजर्स के लिए ऐप के इंटरफेस में नए बदलावों को पेश कर रहा है।

फ्रेश बटन डिजाइन करेगा पेश

वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में वॉट्सऐप के नए अपडेट को लेकर जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप आईओएस यूजर्स को एक फ्रेश बटन डिजाइन पेश करने जा रहा है। दरअसल, वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट iOS 23.18.78 (WhatsApp for iOS 23.18.78 update) को पेश किया है। ऐप स्टोर पर मौजूद इस अपडेट में यह नया बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, ऑफिशियल चेंजलॉग में यह जानकारी नहीं दी गई है कि कंपनी ने किस नए फीचर को पेश किया है।

कौन-से यूजर्स कर सकेंगे फ्रेश बटन का इस्तेमाल

Wabetainfo की इस रिपोर्ट में नए बदलाव को दिखाने (WhatsApp) के लिए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में एक फ्रेश बटन डिजाइन को देखा जा सकता है। हालांकि, वॉट्सऐप के रिडिजाइन्ड बटन को फिलहाल कुछ ही लिमिटेड वॉट्सऐप यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्रेश बटन डिजाइन से क्या होगा फायदा

दरअसल, फ्रेश बटन डिजाइन वॉट्सऐप के नए इंटरफेस (WhatsApp) का हिस्सा है। नए इंटरफेस के साथ यूजर का एक्सपीरियंस ऐप पर पहले से बेहतर होगा। इस नए बदलाव को बीटा वर्जन के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वॉट्सऐप अपने सभी आईओएस यूजर्स के लिए नए अपडेट को आने वाले समय में पेश कर सकता है।