H

बिहार में इस बार तेजस्वी यादव को पढ़ा-लिखा मिल गया है तभी उन्हें डर लग रहा है - प्रशांत किशोर

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 29 May 2024 09:49 AM


चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि, आज देश में भ्रष्टाचार कहां नहीं है? नेता कहां झूठ नहीं बोल रहे हैं? इसके बावजूद आज बिहार जैसी भयावह स्थिति देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं है।

bannerAds Img
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। आपको बता दें कि, तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू में प्रशांत को लेकर कहा है कि, वो बिहार में चलने वाले नहीं हैं इस पर पीके ने बुधवार (29 मई) को पलटवार किया है।

प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर तंज

प्रशांत किशोर ने कहा कि, बिहार में इस बार उन्हें (तेजस्वी यादव) पढ़ा-लिखा मिल गया है तभी उन्हें डर लग रहा है। पीके ने कहा कि, तेजस्वी यादव चाहते हैं कि, समाज अनपढ़ बना रहे तभी न 9वीं पास लोग उन्हें अपना नेता मानेंगे। उन्होंने बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, इन नेताओं ( तेजस्वी-नीतीश ) से आप अपेक्षा न करें। तेजस्वी यादव जैसे लोग चाहते हैं कि, समाज में लोग एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहें। पीके ने आगे कहा कि, समाज अगर पिछड़ा रहेगा तभी न जाकर 9वीं पास आदमी को लोग अपना नेता मानेंगे।

बिहार जैसी भयावह स्थिति दूसरे राज्य में नहीं - पीके

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, आज देश में भ्रष्टाचार कहां नहीं है? नेता कहां झूठ नहीं बोल रहे हैं? इसके बावजूद आज बिहार जैसी भयावह स्थिति देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं है। पीके ने आगे कहा कि, क्या कोई तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल जैसे राज्यों से बिहार में आकर मजदूरी कर रहा है? मगर बिहार के लोग जानवरों की तरह ट्रेन में लदकर भेड़-बकरी की तरह मजदूरी करने जा रहे हैं।