H

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान कल

By: Ramakant Shukla | Created At: 31 May 2024 03:24 AM


लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है। अब सातवें और आखिरी चरण में 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर 1 जून को मतदान होना है। इसके साथ ही मतदान का क्रम पूरा हो जाएगा। 1 जून को शाम को एग्जिट पोल आएंगे। वहीं 4 जून को होने वाली मतगणना का पूरे देश को इंतजार है।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है। अब सातवें और आखिरी चरण में 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर 1 जून को मतदान होना है। इसके साथ ही मतदान का क्रम पूरा हो जाएगा। 1 जून को शाम को एग्जिट पोल आएंगे। वहीं 4 जून को होने वाली मतगणना का पूरे देश को इंतजार है।

सातवें चरण में कहां-कहां वोटिंग?

उत्तरप्रदेश और पंजाब की 13-13 सीटें, बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन व केंद्र शासित चंडीगढ़ की एक सीट शामिल है।

अमित शाह ने की 188 रैलियां

भाजपा में नंबर दो की हैसियत रखने वाले रणनीतिकार और गृह मंत्री अमित शाह ने भी पार्टी के लिए जबरदस्त चुनाव प्रचार किया। शाह ने 188 रैलियां-रोड शो किए। साथ ही 118 इंटरव्यू भी दिए।

पीएम मोदी ने किया चुनाव प्रचार

पीएम मोदी ने इस बार 200 से अधिक रैलियां-रोड शो कर रिकॉर्ड बनाया

रोजाना की चार से पांच रैलियां, औसतन एक से ज्यादा साक्षात्कार भी दिए

कुल करीब 155 घंटे दिया संबोधन

साक्षात्कारों के दौरान 1,000 से ज्यादा सवालों के जवाब भी दिए