H

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू बोले - नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 14 May 2024 07:39 AM


पीएम मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन किया। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

bannerAds Img
देश में इस समय चुनावी माहौल चल रहा हैं। लोकसभा चुनावों के चौथे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न होने के साथ ही बचे हुए तीन चरणों के लिए सियासी दलों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है। सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, इसके साथ ही ये नेता एक -दूसरे पर जमकर जुबानी तीर छोड़े रहे हैं। इसी बीच आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन को लेकर बड़ा दावा कर दिया है।

नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन को लेकर कहा कि, आज एक ऐतिहासिक दिन है, वाराणसी एक पवित्र स्थान है। PM नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। TDP प्रमुख ने आगे कहा कि, पिछले 10 वर्षों से उन्होंने अद्भुत काम किया है, उन्होंने 2027 तक 'विकसित भारत' का संकल्प लिया है और इसमें हर भारतीय उनके साथ है।

PM मोदी ने वाराणसी सीट से दाखिल किया नामांकन

पीएम मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन किया। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे। आपको बता दें कि, पीएम मोदी नामांकन के एक दिन पहले से ही बनारस पहुंच गए। यहां उन्होंने कल शाम को 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो के बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद काल भैरव मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद पीएम ने नामांकन किया।