H

मोदी कैबिनेट के गठन के बाद एमपी में मोहन कैबिनेट में भी बड़ा बदलाव ! इन्हें मिल सकती है जगह

By: Sanjay Purohit | Created At: 09 June 2024 07:13 AM


मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट के विस्तार की चर्चाएं, कुछ मंत्रियों का कट सकता है पत्ता तो कुछ नए चेहरे हो सकते हैं शामिल।

bannerAds Img
केन्द्र में मोदी कैबिनेट के गठन के बाद मध्यप्रदेश में भी मोहन कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। इस तरह की चर्चा सियासी गलियारों में तेजी से उठ रही हैं। चर्चाएं हैं कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के बाद अब मोहन कैबिनेट में कुछ नए चेहरे नजर आ सकते हैं तो वहीं कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जाने की भी बातें भी सामने आ रही हैं।

मोहन कैबिनेट में ये बन सकते हैं मंत्री !

रामनिवास रावत

- लोकसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले विजयपुर विधायक रावनिवास रावत का नाम मंत्री पद के लिए तेजी से सामने आ रहा है। इसकी वजह रामनिवास रावत का लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन कहा जा रहा है। दरअसल रामनिवास रावत के आने के बाद मुरैना-श्योपुर सीट पर भाजपा को काफी फायदा हुआ है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव से करीब एक हफ्ते पहले ही भाजपा ज्वाइन कर ली थी

रामेश्वर शर्मा

- भोपाल की हुजूर विधानसभा से लगातार तीसरी बार के विधायक रामेश्वर शर्मा का नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। रामेश्वर शर्मा तीसरी बार के विधायक तो है हीं साथ ही साथ इस बार भोपाल लोकसभा सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में हुजूर विधानसभा सीट पर भाजपा को मिली जीत में रामेश्वर शर्मा का अहम योगदान माना जा रहा है जिसकी तारीफ खुद भोपाल के नवनिर्वाचित सांसद आलोक शर्मा ने भी की थी।