H

Rajasthan News: प्रदेश में बीजेपी चला रही गांव चलो अभियान, 54 हजार गांवों में भाजपा कार्यकर्ता करेंगे मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार

By: payal trivedi | Created At: 09 February 2024 10:18 AM


लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी गांव चलो अभियान के जरिए मोदी सरकार के कार्यकाल की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। इसी के मद्देनजर आज बीजेपी के गांव चलो अभियान की शुरुआत होगी।

bannerAds Img
Jaipur: लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी गांव चलो अभियान (Rajasthan News) के जरिए मोदी सरकार के कार्यकाल की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। इसी के मद्देनजर आज बीजेपी के गांव चलो अभियान की शुरुआत होगी। तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान में बीजेपी के करीब 85 हज़ार नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता 54 हजार स्थानों पर एक दिवसीय रात्रि विश्राम करेंगे। अभियान के पहले दिन आज सीएम भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया, अरूण चतुर्वेदी और कई नेता आज अलग-अलग गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे।

मोदी सरकार की योजनाओं का करेंगे प्रचार-प्रसार

गांव चलो अभियान के जरिए बीजेपी नेता मोदी सरकार की अलग-अलग योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे। जिस गांव में नेता रात्रि प्रवास करेंगे, उस गांव में उन्हें योजनाओं को लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। इससे उन योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को मिल सके। आज अभियान के पहले दिन सीएम भजनलाल शर्मा नागौर जिले के गोगेलाव गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का सीकर जिले के गांव में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम हैं। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर जिले के कालवाड़ ग्राम पंचायत में रात्रि विश्राम करेंगे।

सीएम-डिप्टी सीएम करेंगे गांवों में रात्रिविश्राम

गांव चलो अभियान के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता (Rajasthan News) ओमप्रकाश भडाना ने बताया कि 9 फरवरी से राजस्थान में गांव चलो अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इसके तहत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी करीब 85 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के 54 हजार स्थानों पर एक दिवसीय रात्रि प्रवास करेंगे।

19 तरह के विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित

उन्होंने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भीलवाडा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चूरू, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर शहर, अरूण चतुर्वेदी जयपुर दक्षिण, अशोक परनामी अलवर दक्षिण, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया जयपुर उत्तर और प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल राजसमंद के गांव में रात्रि प्रवास करेंगे। प्रवास के दौरान सभी पदाधिकारियों को केंद्र द्वारा तय किए गए 19 तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। प्रवास के दौरान सभी प्रवासियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।