H

एमपी में बोले राहुल गांधी- जल, जंगल और जमीन पर पहला हक आदिवासियों का, भाजपा इसे छीनना चाहती है

By: Ramakant Shukla | Created At: 06 May 2024 03:22 PM


राहुल गांधी ने सोमवार को रतलाम संसदीय क्षेत्र के आलीराजपुर जिले के जोबट और खरगोन संसदीय क्षेत्र के सेगांव में जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला और कांग्रेस के घोषणा-पत्र में किए गए वादों को लागू करने की बात दोहराई। उन्होंने भाजपा पर यह आरोप भी दोहराया कि वह संविधान में बदलाव कर गरीबों और दलितों को उनके अधिकार से वंचित करने वाली है। राहुल ने कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने के लिए हो रहा है।

bannerAds Img
राहुल गांधी ने सोमवार को रतलाम संसदीय क्षेत्र के आलीराजपुर जिले के जोबट और खरगोन संसदीय क्षेत्र के सेगांव में जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला और कांग्रेस के घोषणा-पत्र में किए गए वादों को लागू करने की बात दोहराई। उन्होंने भाजपा पर यह आरोप भी दोहराया कि वह संविधान में बदलाव कर गरीबों और दलितों को उनके अधिकार से वंचित करने वाली है। राहुल ने कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने के लिए हो रहा है।

जल, जंगल और जमीन पर पहला हक आदिवासियों का

जल, जंगल और जमीन पर पहला हक आदिवासियों का है। हम आपको आदिवासी मानते हैं, वे आपको वनवासी कहते हैं। बता दें, रतलाम और खरगोन लोकसभा क्षेत्र आदिवासी बहुल हैं। रतलाम से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। राहुल गांधी ने दोहराया कि भाजपा चुनाव में 400 सीटें जीतने की बात कहती है। इसके पीछे यही है कि वह संविधान को बदलकर आदिवासियों, दलितों और पिछड़ा वर्ग के लोगों से उनका हक छीन लेना चाहती है। उन्हें 400 सीटें तो दूर, 150 सीटें भी नहीं मिलेंगी। भाजपा नेता कई बार कह चुके हैं कि चुनाव जीतकर वे आरक्षण को छीन लेंगे, लेकिन हम इसे 50 प्रतिशत से भी आगे बढ़ाना चाहते हैं। गरीबों, पिछड़ों, दलितों को जितने आरक्षण की आवश्यकता है हम उतना देंगे। राहुल ने आदिवासियों के अधिकारों के मुद्दे पर कहा कि आदिवासियों-दलितों की इस देश में भागीदारी ही नहीं मानी जाती इसीलिए हमने तय किया है कि हमने जाति गणना कर इसे बदलेंगे।