H

गजब : वोट डालने के लिए जर्मनी से भोपाल आ गई ये लड़की, हर कोई कर रहा तारीफ, कौन है ये…?

By: Sanjay Purohit | Created At: 08 May 2024 05:25 AM


मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर 2019 के लगभग बराबर वोटिंग, यंगस्टर्स का उत्साह चरम पर

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को मध्यप्रदेश की 9 सीटों सहित 10 राज्य-केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर 64.36 फीसदी वोटिंग हुई। 2019 में 66.89 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। प्रचंड गर्मी के बावजूद मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की भारी भीड़ रही। मध्यप्रदेश में देश के औसत से ज्यादा 66.50 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनसुख मांडविया व दो पूर्व सीएम शिवराज ङ्क्षसह चौहान और दिग्विजय सिंह की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया।

जर्मनी से आई भोपाल

वहीं दूसरी ओर यंगस्टर्स में भी इस बार वोट डालने का जुनून दिखा। देश के लोकतंत्र में अपनी सहभागित दिखाने के लिए विदेशों में रह रहे युवा भी वोट डालने आए। राजधानी भोपाल में जर्मनी में पढ़ाई कर रही प्रशस्ति तिवारी ने लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया है। प्रशस्ति ने जर्मनी से भोपाल आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और इस लोकतंत्र के महापर्व को मनाया। साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील भी की है। प्रशस्ति तिवारी भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी और संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ प्रज्ञा तिवारी की सुपुत्री हैं।

सूरज के तेवर फीके, मतदाताओं का उत्साह बढ़ा

प्रदेश की भोपाल, विदिशा, गुना, राजगढ़, बैतूल, सागर, ग्वालियर, भिंड और मुरैना सीट पर मतदाताओं के उत्साह के आगे सूरज के तेवर फीके नजर आए। जिस तरह प्रदेश में सूरज के तेवर बढ़ते गए, वैसे ही मतदाताओं का रुझान बढ़ता गया। शाम 6 बजे तक प्रदेश में 66.50 प्रतिशत वोटिंग हुई। यह पहले चरण से 1.25 प्रतिशत कम है, लेकिन दूसरे चरण से 8.15 फीसदी ज्यादा है।