H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

SBI PO Application 2023: शुरू हुई भारतीय स्टेट बैंक में 2000 पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, ये रहा लिंक

By: payal trivedi | Created At: 07 September 2023 04:03 PM


एसबीआइ पीओ परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे और बैंक में सरकारी नौकरी (SBI PO Application 2023) के इच्छुक स्नातक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने प्रॉबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

banner
Job: एसबीआइ पीओ परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे और बैंक में सरकारी नौकरी (SBI PO Application 2023) के इच्छुक स्नातक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने प्रॉबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक द्वारा बुधवार, 6 सितंबर 2023 को जारी अधिसूचना (सं.CRPD/PO/2023-24/19) के अनुसार कुल 2000 पीओ पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 810 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 540 ओबीसी, 200 ईडब्ल्यूएस, 300 एससी और 150 पद एसटी कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।

शुरू हुई एसबीआइ पीओ भर्ती की आवेदन प्रक्रिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 2 हजार पीओ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया (SBI PO Application 2023) आज यानी वीरवार, 7 सितंबर 2023 से शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार बैंक की आधिकरिक वेबसाइट, sbi.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एसबीआइ पीओ परीक्षा 2023-24 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2023 निर्धारित है। उम्मीदवारों को इसी तारीख तक निर्धारित 750 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

एसबीआइ पीओ भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को बैंक द्वारा निर्धारित योग्यता मानदंडों (SBI PO Application 2023) को जान लेना चाहिए। एसबीआइ पीओ परीक्षा 2023 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2023 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए एसबीआइ पीओ नोटिफिकेशन 2023 देखें।