H

नौतपा की ताप से बचने के लिए घरों में दुबके लोग, सड़कों का डामर पिघला

By: Sanjay Purohit | Created At: 28 May 2024 09:30 AM


मध्यप्रदेश में मौसम के तीखे तेवर हैं। प्रदेश के कई जिलों मे पारा 47 डिग्री से अधिक का सितम है। ऐसे में शहरों में लॉकडाउन की तरह नजारा दिखाई दे रहा है।

bannerAds Img
तेज धूप और लू की वजह से उज्जैन में सेल्फ लॉकडाउन की स्थिति है। हालात यह है कि लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है। शहर की सड़कों के साथ-साथ बाजार में भी सन्नाटा दिखाई दे रहा है। वहीं, ग्राहक नहीं होने के कारण भी बाजार की अधिकतर दुकानों की शटर दोपहर को डाउन नजर आ रहे है, जिसकी वजह से अघोषित लॉकडाउन सा नजारा सड़कों पर देखा जा सकता है। गर्मी के कारण हालात कुछ ऐसे है कि शहर की डामर की सड़कें भी अब पिघलने लगी है

बीते कुछ सालों मे उज्जैन के लोगों ने ऐसी गर्मी नहीं देखी है। नौतपा की ताप से बचने के लिए लोगों घरों में दुबक गए हैं। धूप और लू की वजह से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी राहत की उम्मीद भी कम है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का हाल यहां ऐसा ही रहेगा। इसके साथ ही प्रशासन ने भी लू बचने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।