H

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने बस पर किया हमला, राजस्थान के 4 लोगों की मौत, 1 गंभीर घायल

By: payal trivedi | Created At: 10 June 2024 05:16 AM


जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को पर्यटकों के बस पर हुए आतंकी हमले में 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी।

bannerAds Img
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को पर्यटकों (Jammu Kashmir Terror Attack) के बस पर हुए आतंकी हमले में 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी। इस बस में सवार चौमूं (जयपुर) के एक बच्चा सहित 4 लोगों की मौत हो गई। यहां से 5 यात्री तीर्थयात्रा पर गए थे। एक यात्री पवन सैनी गंभीर घायल है, जिसका कटरा के नारायण हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

इन लोगों की मौत

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि ने बताया कि आतंकी हमले में चौमूं निवासी राजेन्द्र प्रसाद सैनी और ममता सैनी, हरमाड़ा निवासी पूजा सैनी और 2 साल के बेटे टीटू (लिवांश) सैनी की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। आतंकी हमले में मृतका पूजा सैनी का पति पवन सैनी गम्भीर घायल हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना को लेकर दुख जताया है।

45 यात्री सवार थे बस में

बताया जा रहा है कि बस में 45 यात्री सवार थे। आतंकियों (Jammu Kashmir Terror Attack) ने बस पर फायरिंग कर दी। इससे ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि तीर्थ यात्री शिव खोड़ी मंदिर जा रहे थे। बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ। चौमूं (जयपुर) के पांच्यावाली ढाणी से 5 लोग वैष्णो माता के दर्शन के लिए गए थे। ये लोग भी उसी बस में सवार थे। हमले में चौमूं के पवन घायल हैं। एक बच्चा सहित शेष 4 लोगों की मौत हो गई। चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने CM भजनलाल से बात की है। इधर, रामलाल शर्मा ने परिजनों को भी ढांढ़स बंधाया है। सीएम के निर्देश के बाद प्रशासन तत्काल सक्रिय हो गया है।

चौमूं के ये लोग थे बस में सवार

तीर्थयात्रियों की बस में चौमूं के राजेंद्र सैनी पुत्र हनुमान सहाय सैनी, उनकी पत्नी ममता, पवन सैनी, उनकी पत्नी पूजा और बेटा लिवांश (टीटू) था। पवन कटरा (जम्मू) के नारायण हॉस्पिटल में भर्ती हैं।