H

आसमान से बरसेगी आग, कई राज्यों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट

By: Ramakant Shukla | Created At: 02 May 2024 06:43 AM


मौसम विभाग ने आज दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्यप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में लू चलने की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक, आने वाली 3 दिनों में इस इलाकों में गर्मी का कहर रहेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत के अलावा पूर्व के कुछ हिस्सों और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में लू से दोगुनी गर्मी वाला अनुभव हो सकता है।

bannerAds Img
मौसम विभाग ने आज दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्यप्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में लू चलने की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक, आने वाली 3 दिनों में इस इलाकों में गर्मी का कहर रहेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत के अलावा पूर्व के कुछ हिस्सों और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में लू से दोगुनी गर्मी वाला अनुभव हो सकता है।

इन राज्यों में हीटवेव का कहर

IMD ने कहा कि मई में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में 3 दिन हीटवेव रहेगी, जो आगामी 5 से 7 दिनों तक अनुभव की जा सकती है।

दिल्ली में भी चलेगी लू

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में मई माह की शुरुआती राहत भरी रही, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। बीते कुछ दिनों में पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण दिल्ली के अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिली थी।

उत्तरप्रदेश में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात और महाराष्ट्र में 5 मई को हीटवेव की स्थिति रहेगी। 5 मई तक महाराष्ट्र, गुजरात में भी लू का कहर जारी रहेगा। बिहार के मौसम की बात की जाए तो मौसम विभाग ने यहां भी भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना सहित बिहार के कई शहरों में हीट वेव चलेगी। हालांकि पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर प्रदेश में 4 मई से मौसम बदल जाएगा। बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश भी दर्ज की जा सकती है।