Rajasthan Congress: चुनाव को लेकर रंधावा का बड़ा बयान- 'जो प्रचार नहीं कर रहे वो तुरंत मैदान में उतरें और विरोधी बगावत रोकें, नहीं तो...'
By: payal trivedi | Created At: 14 November 2023 05:33 PM
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Congress) के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने सोमवार को पार्टी के उन वरिष्ठ नेताओं को चेतावनी पत्र भेजा, जो कथित तौर पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर रहे हैं।

Jaipur: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Congress) के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने सोमवार को पार्टी के उन वरिष्ठ नेताओं को चेतावनी पत्र भेजा, जो कथित तौर पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर रहे हैं। पार्टी ने एक बयान जारी कर बताया कि रंधावा ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ बगावत करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एक पत्र भी भेजा और उनसे आधिकारिक उम्मीदवार का समर्थन कर पार्टी के पक्ष में प्रचार में शामिल होने को कहा।
रंधावा ने दी चेतावनी
रंधावा ने चेतावनी दी है कि अगर अगले दो दिनों में बागी उम्मीदवार चुनाव से पीछे नहीं हटते हैं और हबीबुर रहमान, उमरदराज और सरोज मीणा समेत पार्टी पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होते हैं तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगीपार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस से बगावत करने वाले करीब 15-20 उम्मीदवार आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के लिए मुसीबत बन रहे हैं।
बागी बन रहे कांग्रेस ककी मुसीबत
गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Congress) के लिए कांग्रेस ने जब उम्मीदवारों के नामो का एलान किया, उसके बाद से कई कांग्रेसी नेताओं और संभावित उम्मीदवारों ने टिकट न दिए जाने से नाराज होकर बागी तेवर अपना लिए थे। वो पार्टी द्वारा घोषित अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए मैदान में खड़े हो गए। इसके चलते पार्टी ने जो अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया, उसके खिलाफ माहौल बिगड़ गया है। इतना ही नहीं इसकी वजह से कांग्रेस की फजीहत भी हो रही है।
कुछ बागी कांग्रेस नेताओं ने वापस लिया नामांकन
हालांकि कुछ बागी कांग्रेस नेताओं ने मान-मनौवल्ल के बाद अपना नामांकन वापस भी ले लिया था। बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटे हैं। इन 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान कराया जाएगा, जिसके नतीजे बाकी राज्यों के चुनावी नतीजों के साथ ही तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।