INDORE NEWS: मौसम जनित बीमारियों की चपेट में आ रहे बच्चे
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 29 August 2023 02:58 PM
डॉक्टर प्रवीण जडीया ने जानकारी देते हुए बताया कि, बारिश जनित बीमारियां इन दोनों बच्चों में अधिक देखने को मिल रही है।

इंदौर जिले में इन दिनों बारिश की महामारी के चलते कहीं बच्चे बीमार होकर प्रतिदिन अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं शासकीय हुकमचंद पॉलीक्लिनिक में इन दोनों प्रतिदिन विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होकर 700 से 800 बच्चे प्रतिदिन चक्कर लगा रहे हैं।
मौसम जनित बीमारियां बच्चों और बड़ों में दोनों में देखने को मिल रही है
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण जडीया ने जानकारी देते हुए बताया कि, बारिश जनित बीमारियां इन दोनों बच्चों में अधिक देखने को मिल रही है। जिसमें हैजा डायरिया मलेरिया पीलिया हेपेटाइटिस आदि बीमारियां बच्चों में देखने को मिल रही है, क्योंकि यह बीमारियां दूषित पानी दूषित भोजन करने से होती है। बारिश के दिनों में जगह पानी भर जाता है जो पानी गंदा होता है। मच्छर पैदा करता है। कीड़े मकोड़े पैदा करता है। इन्हीं के चलते इस तरह की बीमारियां बच्चों और बड़ों में दोनों में देखने को मिल रही है।
दूषित भोजन से बचना चाहिए
डॉ. प्रवीण जड़िया ने आगे बताया कि, इन बीमारियों से रोकथाम के लिए दूषित भोजन से बचना चाहिए। दूषित पानी से बचना चाहिए बारिश में जगह-जगह पानी जमा हो जाता है। उस पानी की निकासी की उत्तम व्यवस्था करते हुए उन्हें दवा का छिड़काव करना चाहिए ताकि इस तरह के मच्छर या कीड़े मकोड़े पैदा ना हो जो की बीमारी का कारण बनते हो।