रायपुर - Caught red handed while smuggling ganja राखी थाना का क्षेत्र के मामला सामने आया है गांजा तस्करी करते उत्तर प्रदेश के 3 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम गठित कर नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि चारपहिया वाहन कुछ व्यक्ति अपने पास भारी मात्रा में गांजा रखे है। जो उड़ीसा से रायपुर की ओर आ रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर / अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चन्द्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र चन्द्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा राखी थाना प्रभारी को सूचना देकर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने लिए निर्देशित किए।
Read More: CG NEWS : IPS डॉ. आनंद छाबड़ा का रायपुर तबादला बनाए गए पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवर्ता और बिलासपुर रेंज के नए IG अजय कुमार यादव को बनाए गए
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना राखी पुलिस थाना के संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने लिए थाना राखी क्षेत्र के अंतरगर्त ग्राम बेन्द्री स्थित एक्सप्रेस-वे पास चेक पॉइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताए चारपहिया वाहन को आता देख कर रोका गया। वाहन में 3 व्यक्ति सवार थे राखी पुलिस ने उनसे पूछताछ में अपना नाम विशाल मिश्रा, शनि कुमार कोरी एवं शंयुल कुमार जाटव रहने वाला उत्तर प्रदेश का बताया है।
Read More: CG NEWS : IPS डॉ. आनंद छाबड़ा का रायपुर तबादला बनाए गए पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवर्ता और बिलासपुर रेंज के नए IG अजय कुमार यादव को बनाए गए
पुलिस की टीम के सदस्यों द्वारा चारपहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा पाया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाकर उत्तरप्रदेश की ओर तस्करी करना बताय जा रहा था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 43 किलो गांजा बरामद किया चार पहिया वाहन आई 20 वाहन क्रमांक सीजी 18 एफ 1100 जुमला कीमती 9, 00, 000 रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध राखी थाना में अपराध क्रमांक 150 / 23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
Read More: CG NEWS : IPS डॉ. आनंद छाबड़ा का रायपुर तबादला बनाए गए पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवर्ता और बिलासपुर रेंज के नए IG अजय कुमार यादव को बनाए गए