H

ग्वालियर-अहमदाबाद हवाई सेवा के शुभारंभ पर CM Dr. Mohan Yadav ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा"

By: TISHA GUPTA | Created At: 02 February 2024 07:54 AM


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अकासा एयर फ्लाइट की ग्वालियर-अहमदाबाद विमान सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में मुरैना से वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। अहमदाबाद-ग्वालियर हवाई सेवा से गुजरात से व्यापारिक रिश्ता बनाने में ग्वालियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

bannerAds Img
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अकासा एयर फ्लाइट की ग्वालियर-अहमदाबाद विमान सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में मुरैना से वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। अहमदाबाद-ग्वालियर हवाई सेवा से गुजरात से व्यापारिक रिश्ता बनाने में ग्वालियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

सीएम मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग से हम बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। उनके नेतृत्व में उड्डयन के क्षेत्र में देश को नई गति मिली है। मध्य प्रदेश को भी नई उड़ानें मिल रही हैं। बैंगलोर के बाद अहमदाबाद के लिए मिली हवाई सुविधा प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश को मिली सौगात के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।

सीएम ने और क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने कहा "प्रदेश में 26 हवाई पट्टियां हैं, जिनमें से 22 राज्य शासन की और चार निजी क्षेत्र की हैं। हमारा प्रयास है कि संभाग स्तर के बाद सभी जिलों में भी हवाई पट्टियां हों। इस दिशा में हम केंद्र सरकार के सहयोग से आगे बढ़ेंगे। दतिया और रीवा में हवाई अड्डा विकसित करने की दिशा में राज्य सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। इसके साथ ही उज्जैन में केंद्र-शासन के सहयोग से एयरपोर्ट विकसित किया जाएगा। इससे देश विदेश से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।"

Read More: एमपी के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने की बजट की तारीफ, बोले- सरकार ने हर वर्ग का रखा ख्याल