कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख के दौरे पर हैं। उन्होंने गुरुवार (24 अगस्त) को कारगिल के स्थानीय लोगों से बात करने के दौरान दावा किया कि कांग्रेस 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''ऐसा मत सोचिए कि कांग्रेस बीजेपी को चुनौती नहीं दे सकती। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस 2024 में बीजेपी को हरा देगी।'' उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने देश में लोगों को आपस में लड़ाने का कार्य किया है।
क्या दावा किया?
राहुल गांधी ने दावा किया कि इस साल के आखिर में होने वाला मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का विधानसभा चुनाव कांग्रेस जीतेगी। दरअसल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। वहीं तेलंगाना में केसीआर के नेतृत्व में बीआरएस और मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है।
बीजेपी को लेकर क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा कि हमने बीजेपी की भारत तोड़ो राजनीति को चुनौती देने के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। बीजेपी ने देश के संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि लद्दाख के निर्णय देश की ब्यूरोक्रेसी ले रही है, जनता नहीं।
मुसलमान, दलित और आदिवासियों का किया जिक्र
देश में मुसलमान सुरक्षित नहीं के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि सही बात है, लेकिन हिंदुस्तान में दूसरे अल्पसंख्यक वर्ग भी महफूज नहीं है। आज मणिपुर के हालात देख लीजिए। देश में दलितों और आदिवासियों की स्थिति भी सही नहीं है। स्थानीय नागरिक ने कहा कि हमारे सांसद हमारी समस्याओं का कोई समाधान नहीं करते हैं तो राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख के सांसद को तो आपने ही चुना है। हमने तो चुना नहीं है, लेकिन 2024 में यह गलती मत करना।
Read More: मेरे जितने दोस्त पाकिस्तान में हैं उतने दुश्मन भारत में नहीं - कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर