H

प्रमोद तिवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, कांग्रेस सरकार को इतना बहुमत मिलेगा कि कोई गद्दारी भी करेगा तो...

By: Richa Gupta | Created At: 04 November 2023 03:32 PM


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही वक्त है। चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी बीच आज कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ग्वालियर पहुंचे।

banner
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही वक्त है। चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी बीच आज कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ग्वालियर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने प्रमोद तिवारी का स्वागत किया। प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस सरकार को इतना बहुमत मिलेगा कि कोई गद्दारी भी करेगा तो सरकार नहीं गिरेगी। ग्वालियर की मुझ पर हमेशा कृपा रही है। मैं पिछली बार आया तब सरकार बन गई थी, आज दोबारा आया हूं। इस बार एक चीज सुधार कर जाऊंगा।

BJP राम नाम के व्यापारी हैं, राम के पुजारी नहीं हैं

उन्होंने आगे कहा कि, पिछली बार हमारी सरकार बहुत कम बहुमत से बनी थी। इस बार ऐसा बहुमत मिलेगा कि कोई गद्दारी भी करें तो सरकार बनी रहे। बीजेपी द्वारा कांग्रेस को कालनेमि राक्षस बताने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी क्या कहती है, मैं नहीं जानता। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि हम राम भक्त हैं, सनातनी हैं। BJP राम नाम के व्यापारी हैं, राम के पुजारी नहीं हैं।