H

Bhopal: हवा की खराब होते गुणवत्ता से प्रशासन चिंतित, कमिश्नर भोपाल डिवीजन ने जारी किए निर्देश

By: Richa Gupta | Created At: 21 November 2023 11:00 AM


कमिश्नर भोपाल संभाग डॉ. पवन शर्मा ने भोपाल नगर में बढ़ते प्रदूषण और दूषित हवा को सामान्य स्तर पर लाने के लिए कलेक्टर तथा आयुक्त नगर निगम भोपाल को तत्काल पहल करने के निर्देश दिए हैं।

banner
कमिश्नर भोपाल संभाग डॉ. पवन शर्मा ने भोपाल नगर में बढ़ते प्रदूषण और दूषित हवा को सामान्य स्तर पर लाने के लिए कलेक्टर तथा आयुक्त नगर निगम भोपाल को तत्काल पहल करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. शर्मा ने सोमवार को प्रदूषण निवारण मंडल और निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त फ्रेंक नोबल ए मौजूद थे।

पेट्रोल पंप पर पीयूसी संचालित करने के निर्देश

प्रदूषण निवारण मंडल और निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई। पीयूसी की संख्या बढ़ाने और भोपाल की सभी सीमाओं से गुजरने वाले वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच अनिवार्यत: करने के निर्देश। पेट्रोल पंप पर पीयूसी संचालित करने के निर्देश। धूलकण हवा में नहीं जाने से रोकने के लिए हरी नेट लगाने के साथ ही मानक बनाए रखने के लिए समय-समय पर पानी का छिड़काव भी किया जाए। सभी तरह के ईधन से होने वाले धुएं के स्त्रोत का पता लगाने और इधर-उधर कचरा जलाना तत्काल प्रतिबंधित करने के भी निर्देश। कलेक्टर भोपाल को जरूरत पडने पर धारा 144 के तहत भी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर एक्यूआई सुधारने की हिदायत।

बेवजह कचरे में आग न लगाएं

कमिश्नर डॉ. शर्मा ने नगर में चल रहे सभी बड़े निर्माण कार्यों पर ध्यान देने की बात कही है। निर्माण कार्यों में अपनाए जाने वाले पर्यावरण मानकों का पालन कराने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे बेवजह कचरे में आग न लगाएं और सभी तरह की सावधानियों के साथ ही जरूरी निर्माण कार्य भी करें। उन्होंने पराली जलाने के मामलों को भी संज्ञान में लेने और किसानों को जागरूक करने की बात कही है। इसके साथ ही आवश्यक होने पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।