H

एक हफ्ते के अंदर देश में लागू होगा CAA! केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा दावा

By: Ramakant Shukla | Created At: 29 January 2024 04:59 AM


केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा दावा किया है। कोलकाता में आयोजित एक रैली में शांतनु ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में एक हफ्ते में सीएए लागू हो जाएगा।

bannerAds Img
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा दावा किया है। कोलकाता में आयोजित एक रैली में शांतनु ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में एक हफ्ते में सीएए लागू हो जाएगा।

अमित शाह ने कही थी ये बात

बता दें, सीएए कानून संसद से पारित हो चुका है, लेकिन केंद्र सरकार अब तक इसे लागू नहीं कर पाई है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि सीएए देश का कानून है और इसे लागू करने से कोई नहीं रोक सकता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएए का विरोध करती रही हैं। केंद्र सरकार का आरोप है कि ममता बनर्जी और अन्य विपक्ष दल सीएए को लेकर आम जनता को गुमराह कर रहे हैं।

क्या है CAA

यह कानून 2019 में संसद में पारित हो चुका है। इसमें बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत में शरण लेने वाले गैर मुस्लिमों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।