H

रतलाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा की तैयारी शुरू, आईजी ने किया निरीक्षण

By: Ramakant Shukla | Created At: 31 October 2023 01:11 PM


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचार का दौर अब जोर पकड़ रहा है। चार नवंबर को बंजली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा को लेकर भाजपा जहां संगठन स्तर पर तैयारी कर रही है, वहीं प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा संबंधी इंतजाम करना शुरू कर दिए हैं।

banner
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचार का दौर अब जोर पकड़ रहा है। चार नवंबर को बंजली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा को लेकर भाजपा जहां संगठन स्तर पर तैयारी कर रही है, वहीं प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा संबंधी इंतजाम करना शुरू कर दिए हैं। सोमवार को उज्जैन रेंज के आइजी संतोष कुमार सिंह ने बंजली में सभा स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। आइजी ने इस दौरान एसपी राहुल लोढ़ा से जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए।

बड़नगर, बदनावर, महिदपुर, नागदा विधानसभा के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे

पीएम मोदी की सभी में रतलाम जिले की पांचों विधानसभा सहित मंदसौर के चारों व नीमच जिले की तीनों विधानसभा के प्रत्याशी के साथ ही बड़नगर, बदनावर, महिदपुर, नागदा विधानसभा के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। भाजपा इस सभा के माध्यम से पूरे उज्जैन संभाग को साधने की योजना पर काम कर रही है। आचार संहिता में प्रधानमंत्री को लेकर कई तरह की छूट रहती है। खासतौर पर सुरक्षा के मामले में प्रशासन व पुलिस को सामान्य रूप से ही जिम्मेदारी संभालना पड़ती है। यही वजह है कि प्रशासनिक अमला अलर्ट है।