रायपुर - Chhattisgarh Congress Party छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीना बचा है, जिसके बाद विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के नेता सौरभ निर्वाणी को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया। उन्हें एक वर्ष के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया, तीन दिन पहले ही सौरभ निर्वाणी को कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बताया जा रहा है, कि कांग्रेस के बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा पर अनर्गल आरोप लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। तीन दिनों तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर सदस्यता रद्द की गई ,कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देशानुसार सदस्यता की रद्द गई।
Read More: CG NEWS : छग ओलंपिक थीम में बनाई गई गणेश की प्रतिमा, भंवरे, कंचे, गिल्ली–डंडा और बांटी से गणेश मूर्ति की गई तैयार