H

Rajasthan Election 2023: आम आदमी पार्टी ने 21 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, रिटायर्ड आईआरएस अफसर को भी दिया टिकट

By: payal trivedi | Created At: 28 October 2023 11:33 AM


आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। आप ने दूसरी सूची में 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।

banner
Jaipur: आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। आप ने दूसरी सूची में 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। गुरुवार को पहली सूची में 23 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। आम आदमी पार्टी अब तक दो बार में 44 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। झालावाड़ जिले की खानपुर सीट से रिटायर्ड आईआरएस अफसर आरपी मीणा को टिकट दिया है।

दूसरी सूची में इन चेहरों को मिली जगह

आप की दूसरी सूची (Rajasthan Election 2023) में बीकानेर वेस्ट से मनीष शर्मा, रतनगढ़ से डॉ. संजू बाला, सीकर से झाबर सिंह खीचड़, शाहपुरा से रामेश्वर प्रसाद सैनी, चौमू से हेमतं कुमार कुमावत, सिविल लाइंस से अर्चित गुप्ता, बस्सी से रामेश्वर प्रसाद जाद को उम्मीदवार बनाया है। बहरोड़ से एडवोकेट हरदान सिंह गुर्जर, रामगढ़ से विश्वेंद्र सिंह, नदबई से रोहिताश चतुर्वेदी, करौली से हीना फिरोज बैग, सवाईमाधोपुर से मुकेश भूप्रेमी, खंडार से मनफल बैरवा को टिकट दिया है।

ज्यादातर चेहरे राजनीति में फ्रेशर्स

मारवाड़ जंक्शन से नरपत सिंह, बाली से लाल सिंह, जोधपुर से रोहित जोशी, सांचौर से रामलाल बिश्नोई, शाहपुरा से पूर्णमल खटीक, पीपलदा से दिलीप कुमार मीणा, छबड़ा से रिटायर्ड आईआरएस आरपी मीणा और खानपुर से दिपेश सोनी को टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी ने 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, पार्टी ने नए चेहरों को टिकट दिए हैं, ज्यादातर राजनीति में फ्रेशर्स हैं।

आप बिना गठबंधन लड़ रही है चुनाव

आम आदमी पार्टी राजस्थान (Rajasthan Election 2023) में अब तक बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ रही है। अबतक किसी पार्टी से गठबंधन नहीं किया है। आप ने सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। अब तक की दो लिस्ट में से आप ने किसी बड़े चेहरे को टिकट नहीं दिया है, सभी सीटों पर नए चेहरों को उतारा गया है।