H

दिग्विजय सिंह के 'कायर' वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 25 March 2024 07:22 AM


दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र करते हुए कहा कि, बहादुरी तो वो होती है कि, जिससे लड़ाई लड़ रहे हो, जीतो या हारो, लड़ाई जारी रखना चाहिए।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ ही समय बचा है। सभी पार्टियां चुनावी प्रचार के साथ अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने में जुटी है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं की तरफ से एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप और वार-पलटवार देखने को मिल रहे हैं, इसी क्रम मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया में एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया को दिग्विजय ने 'कायर' बता दिया। इसके बाद प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, मुझे जो करके दिखाना था, दिखा दिया है।

ये कायरता की निशानी है

राजगढ़ के ब्यावरा में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र करते हुए कहा कि, बहादुरी तो वो होती है कि, जिससे लड़ाई लड़ रहे हो, जीतो या हारो, लड़ाई जारी रखना चाहिए। जब तलवार म्यान से निकल गई तो वापस क्यों डालते हो, थोड़े से गिर गए तो वापस से चढ़के लड़ाई शुरू क्यों नहीं करते। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि, अब महाराज सिंधिया जिससे चुनाव हारे, उसी में शामिल हो गए, ये बहादुरी की निशानी नहीं है ये कायरता की निशानी है।

मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है

वहीं, अब कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के 'कायर' वाले बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य ने कहा कि, दिग्विजय सिंह जी मेरे बुजुर्ग हैं, मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। मुझे जो करके दिखाना था, मैंने दिखा दिया।