H

दो चरण के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नींद उड़ गई - पवन खेड़ा

By: Richa Gupta | Created At: 04 May 2024 12:06 PM


आज कांग्रेस कार्यालय में पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि, दो चरण के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नींद उड़ गई है वह सो नहीं पा रहे हैं।

bannerAds Img
आज कांग्रेस कार्यालय में पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि, दो चरण के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नींद उड़ गई है वह सो नहीं पा रहे हैं। पहले 18 घंटे जागते थे अब 23 घंटे जगते हैं तीसरे चरण के बाद 24 घंटे जगेंगे। खेड़ा ने आगे इल्जाम लगाया और कहा 10 साल सत्ता में आप रहे हैं तो आपने क्या-क्या किया इसका रिपोर्ट कार्ड देश के सामने दीजिए।

बीमारी लोकतंत्र को बहुत भारी पड़ेगी

पवन खेड़ा ने कहा मोदी जी मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस नहीं करते विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं देते, देश में नए विवाद पैदा करने की कोशिश करते हैं। विवाद पैदा करना यह ऐसी बीमारी है जो भाजपा लाती है और यह बीमारी लोकतंत्र को बहुत भारी पड़ेगी। पवन खेड़ा ने आगे कहा इस देश में एक दिन में 30 किसान आत्महत्या कर रहे हैं इस देश में 1 घंटे में 4 बलात्कार हो रहे हैं इस हिसाब से एक दिन में 100 बलात्कार हो रहे हैं और मोदी जी तमाम आंकड़ों के बारे में कोई सफाई नहीं देते प्रधानमंत्री रिपोर्ट कार्ड नहीं देते बोलते हैं कि मोदी जी की गारंटी है ये कैसी गारंटी है।

खरगे ने 30 लाख रिक्त पद भरने का दावा किया

10 साल पहले आपकी गारंटी पर भरोसा किया तो यह आंकड़े मिले। पवन खेड़ा ने मंगल सूत्र का मुद्दा उठाया और कहा मंगलसूत्र की बात करते हैं मोदी जी। उनके मुंह से मंगलसूत्र सुनकर बड़ा आश्चर्य लगता है। मंगलसूत्र बिक जाते हैं बच्चों का एग्जाम की तैयारी करने में गहने लग जाते हैं कर्ज लेते हैं और उसके बाद फिर पेपर लीक हो जाता है और नियुक्तियां रद्द हो जाती हैं। पवन खेड़ा ने कहा इन्हें चिढ़ इस बात की है कि राहुल गांधी और खरगे ने 30 लाख रिक्त पद भरने का दावा किया है। हमारा मेनिफेस्टो पढ़े बगैर देश का राजा हर दिन झूठ बोलता है और वह देश के कौने-कौने में झूठ बोलता है और हिंदू मुस्लिम विरोधी बात करता है मगर हमारे हमारे मेनिफेस्टो में हिंदू मुसलमान कहीं हैं ही नहीं।

कांग्रेस का न्याय पत्र घर में बैठकर नहीं बना

उन्होंने आगे कहा यह कांग्रेस का न्याय पत्र घर में बैठकर नहीं बना इस पत्र को बनाने के लिए राहुल गांधी 4 हजार किलोमीटर पैदल चले उसके बाद 6 हजार 500 किलोमीटर की दूसरी यात्रा की 11 हजार किलोमीटर चलने के बाद सबसे बातचीत करके यह न्याय पत्र बनाया गया है। खेड़ा ने कहा हमें अच्छा लगता है प्रधानमंत्री मोदी इस तरह हमारे न्याय पत्र का प्रचार करते हैं नहीं तो हमारा न्याय पत्र घर-घर नही पहुंचता। पवन खेड़ा ने कहा मोदी सरकार का पूरा का पूरा कैबिनेट 10 साल काम करने की वजह राहुल गांधी की माला जपते रहे इस तरह का काम सरकारों का नहीं होता है। मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि यह आखिरी चुनाव होगा अगर यह जीत गए तो , अगर यह चुनाव जीत गए तो ये अगला चुनाव नही होने देंगे।

राजा झूठ बोले तो देश के लिए अच्छा नहीं होता

400 पार इसलिए ये चाहते हैं क्योंकि यह संविधान को बदलना चाहते हैं और इसे खत्म करना चाहते हैं। जब इन्होंने वैक्सीन लगाया तो सर्टिफिकेट में मोदी की फोटो थी लेकिन अब फोटो गायब हो गई है, क्योंकि 52 करोड़ का चंदा बीजेपी ने वैक्सीन बनाने वाले की कंपनी से लिया था , जब प्रचार करने निकलते हैं तो फिर क्यों नहीं बताते की गंगा मैया में कितनी लाशें बही और दफनाई गई कोविड के समय उसका आंकड़ा तो बताइए मोदी जी। राजा झूठ बोले तो देश के लिए अच्छा नहीं होता है और अगर राजा धोखा दे तो आने वाली नस्लों के लिए अच्छा नहीं होता है। राधिका खेड़ा के आरोपों में पवन खेड़ा ने कहा कि हमने रिपोर्ट मंगा ली है बीजेपी को कांग्रेस में घुसने की जरूरत नहीं है।