H

कमलनाथ का एक और वादा, औद्योगिक मध्यप्रदेश से रोजगार युक्त मध्यप्रदेश बनाना मेरा लक्ष्य

By: Richa Gupta | Created At: 14 November 2023 12:16 PM


कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर कहा कि, "औद्योगिक मध्यप्रदेश से रोजगार युक्त मध्यप्रदेश" का नवनिर्माण मेरा लक्ष्य है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैं वचनबद्ध हूं।

banner
प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। बीजेपी कांग्रेस दोनों ही दल सरकार बनाने के लिए जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रहे है। इसी बीच कमलनाथ भी प्रदेश की जनता को साधने का पूरा प्रयास करते हुए नजर आ रहे है। बार-बार कमलनाथ सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक अपने वादे पहुंचा रहे है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर कहा कि, "औद्योगिक मध्यप्रदेश से रोजगार युक्त मध्यप्रदेश" का नवनिर्माण मेरा लक्ष्य है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैं वचनबद्ध हूं।

कांग्रेस सरकार

1.मध्यप्रदेश को "उद्योगों का हब" बनाने के लिए प्रदेश की विश्वसनीय और निवेशक मित्र पहचान स्थापित करेंगे।

2.प्रदेश में कागजी निवेश को नहीं, वास्तविक निवेश धरातल पर उतारना हमारा लक्ष्य होगा।

3."मध्यप्रदेश में 5 लाख करोड़ रुपए का निवेश" धरातल पर उतारने के लक्ष्य के साथ बढ़ेंगे।

4.प्रदेश में "1 हजार नई औद्योगिक इकाईयां और 1 लाख एम.एस.एम.ई." स्‍थापित कराने के लिए बढ़ेंगे।

5. मध्यप्रदेश, देश के मध्य में स्थित है, इसका लाभ मध्यप्रदेश को मिले इसके लिए प्रदेश को "वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक का हब" बनाएंगे।

6.राजधानी भोपाल को "मेगा लॉजिस्टिक सिटी" बनाएंगे।

7.इंदौर की "सिलिकॉन वैली परियोजना" लागू करेंगे।

8. राष्ट्रीय राजमार्गों पर "राष्‍टीय राजमार्ग औद्योगिक क्षेत्र" बनायेंगे।

9.डायमंड पार्क, टेक्‍सटाईल हब व परिधान काम्‍प्‍लेक्‍स स्‍थापित करेंगे।

10.पावर लूम के "विशेष प्रक्षेत्र" बनायेंगे।

11. बृहद परियोजना की समस्‍याओं के लिए मुख्‍यमंत्री हॉट लाईन बनायेंगे। निवेशक मोबाईल एप बनायेंगे। "मध्यप्रदेश के औद्योगिक प्रदेश" बनने से अब प्रदेश के युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर मिलेंगे। कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।