चिकित्सकों को 1 जनवरी 2016 से मिलेगा 7 वें वेतनमान का लाभ- सीएम शिवराज
By: Richa Gupta | Created At: 29 August 2023 08:47 AM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में 2000 बिस्तर अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों के लिए 7 वें वेतनमान के लाभ समेत कई महत्वपूर्ण घोषणा की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में 2000 बिस्तर अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों के लिए 7 वें वेतनमान के लाभ समेत कई महत्वपूर्ण घोषणा की। गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में 700 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित इस अस्पताल में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण भी किया गया। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, भोपाल महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक कृष्णा गौर और पूर्व महापौर आलोक शर्मा उपस्थित थे।
सीएम शिवराज ने की ये घोषणाएं
चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए टीएसीपी व्यवस्था लागू की जाएगी। एक जनवरी 2016 से चिकित्सकों को 7 वें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। एनपीए की गणना में हुई त्रुटि को सुधारा जायेगा। संविदा चिकित्सकों को भी संविदा कर्मचारियों की तरह लाभ दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टर्स की आवशयकता है लेकिन अब क्योंकि डॉक्टर्स की संख्या में वृद्धि हो गई है इसलिए सीट लीविंग बांड पर युक्ति युक्त प्रबंध किया जाएगा।नर्सिंग होम को रेगुलर करने की कोशिश की जाएगी।
मैं आपके बीच आकर बहुत प्रसन्न हूँ
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि, मैं आपके बीच आकर बहुत प्रसन्न हूँ। अस्पताल में बना इमरजेंसी डिपार्टमेंट किसी कॉर्पोरेट अस्पताल से कम नहीं हैं। मुझे खुशी है की यह भवन आज बनकर तैयार हो गया है। एक जमाना था जब मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन अब मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।