H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

भोपाल समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

By: Ramakant Shukla | Created At: 16 September 2023 07:52 AM


मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरु हो गया है। बीते एक दिन पहले से प्रदेश के कई जिलों में बारिश की शुरुआत हो गई है। वहीं, मौसम विभाग ने 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मिली जानकारी के अनुसार, आज से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव दोखने को मिलेगा। स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय होने की वजह से प्रदेश के 90% हिस्से में माध्यम से भारी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 20 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव और मानसून की सक्रियता के कारण मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव होगा। वहीं, 20 सितंबर से एक और चक्रवाती सिस्टम सक्रिय होगा, जिसका असर 25 सितंबर तक पूरे प्रदेश में देखा जाएगा।

banner
मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरु हो गया है। बीते एक दिन पहले से प्रदेश के कई जिलों में बारिश की शुरुआत हो गई है। वहीं, मौसम विभाग ने 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मिली जानकारी के अनुसार, आज से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव दोखने को मिलेगा। स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय होने की वजह से प्रदेश के 90% हिस्से में माध्यम से भारी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 20 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव और मानसून की सक्रियता के कारण मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव होगा। वहीं, 20 सितंबर से एक और चक्रवाती सिस्टम सक्रिय होगा, जिसका असर 25 सितंबर तक पूरे प्रदेश में देखा जाएगा।

21 जिलों में बारिश की संभावना

मध्यप्रदेश में अभी भी सामान्य से 12% बारिश कम रिकॉर्ड की गई है। वही 21 जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। जिसका असर प्रदेश के मौसम पर दिखेगा। जबलपुर संभाग के जिले में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण भोपाल, उज्जैन, सागर, शहडोल संभाग में तेज बारिश के आसार दिख रहे हैं।

भारी बारिश की चेतावनी जारी

ग्वालियर मलाजखंड, नौगांव, टीकमगढ़, दतिया, उमरिया, मंडल, सीधी, पचमढ़ी, इंदौर, शिवपुरी, जबलपुर, नर्मदापुरम और रतलाम में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज नर्मदापुर, जबलपुर सिवनी, डिंडौरी जिलों समेत इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शहडोल संभाग में आज भारी बारिश की चेतावनी।

बैतूल, पन्ना, दमोह, सागर, कटनी, अनूपपुर, जबलपुर, सिंगरौली, रीवा, सतना, गुना, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, अशोक नगर में तेज बारिश की संभावना है।

इन क्षेत्रों में हल्की बारिश गरज चमक की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक शिवपुरी, सीधी, उमरिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, खंडवा, खरगोन, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, भोपाल, बड़वानी, दतिया, भिंड, मुरैना में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Read More: गणेश चतुर्थी से पहले इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, 3 दिन तक बारिश का अलर्ट