मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने दस्तक दे दी है। जिसकी चलते किसानों में बहुत राहत है। बता दें कि पिछले 3- 4 दिन से प्रदेश में अच्छी खासी बारिश हो रही है। आज प्रदेश में एक नया सिस्टम एक्टिव हो गया है। जिसकी वजह से कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश की राजधानी भोपाल, शहडोल, नर्मदापुरम, और ग्वालियर संभाग के जिलों के साथ ही छिंदवाड़ा, भिंड, डिंडोरी, ग्वालियर, शिवपुरी, बुरहानपुर और कटनी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इन जिलों में बारिश के अलावा तेज हवा भी देखी गई।
वज्रपात की संभावना
वहीं मौसम विभाग ने बालाघाट, मंडला, सिवनी, मुरैना के अलावा एक और दो जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई है। तेज बारिश की वजह से सतर्क रहने के लिए कहा गया हैं। एक तरफ बारिश जहां पर धान और सोयाबीन के खेती के लिए जरूरी है वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से उड़द की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
पिछले 24 घंटे की बारिश
प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी भोपाल, पंचमढ़ी, गुना, ग्वालियर, सागर, खजुराहो और जबलपुर सहित कई जिलों में ठीक बारिश हुई।
नया सिस्टम एक्टिवेट
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम एक्टिवेट हुआ है। जिसका असर मध्य प्रदेश में भी देखा जाएगा, इस नए सिस्टम की वजह से प्रदेश भर के कई जिलों में अच्छी खासी बारिश होगी, बता दें कि इस सिस्टम की वजह से 23 सितंबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा, यानि की आने वाले 10- 13 दिनों तक प्रदेश में अच्छी खासी बारिश होगी।
Read More: MP में खुलेगा पहला सहकारिता विश्वविद्यालय - मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया