H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

पुलिसकर्मियों को प्रतिमाह मिलेगा एक हजार 635 रुपये पेट्रोल भत्ता, आदेश जारी

By: Ramakant Shukla | Created At: 19 September 2023 06:53 AM


मध्यप्रदेश के थानों में कार्यरत आरक्षक से लेकर उप निरीक्षक स्तर के कर्मचारियों को प्रतिमाह एक हजार 635 रुपये पेट्रोल भत्ता मिलेगा। प्रति वर्ष एक अप्रैल को 15 लीटर पेट्रोल की वर्तमान समतुल्य राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी। गृह विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए।

banner
मध्यिप्रदेश के थानों में कार्यरत आरक्षक से लेकर उप निरीक्षक स्तर के कर्मचारियों को प्रतिमाह एक हजार 635 रुपये पेट्रोल भत्ता मिलेगा। प्रति वर्ष एक अप्रैल को 15 लीटर पेट्रोल की वर्तमान समतुल्य राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी। गृह विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस परिवार समागम में 15 लीटर पेट्रोल भत्ता प्रतिमाह देने की घोषणा की थी।विभागीय आदेश के अनुसार पुलिस थानों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध काम करने वाले पुलिसकर्मियों को ही पेट्रोल भत्ते की पात्रता होगी। इसके लिए अनुपूरक बजट में अलग से व्यवस्था की जाएगी।

विजय कटारिया होंगे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कल्याण विजय कटारिया अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन होंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद को नारकोटिक्स का प्रभार दिया गया है। गृह विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी किए विभाग ने पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल विजय भागनानी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया है। सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार अग्रवाल को पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल का दायित्व दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार को वर्तमान दायित्व के साथ कल्याण शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 17वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल भिंड के सेनानी के रिक्त पद का प्रभार पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को दिया है।

Read More: जो फसलें खराब हुईं उनका सर्वे होगा, जल्द मुआवजा मिलेगा- सीएम